
रींगस। ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्रा गम्भीर रूप से घायल हो गयी। छात्रा बाहरवी कक्षा में पढती थी तथा परीक्षा का पेपर खराब होने से आहत थी। छात्रा को गम्भीर हालत में रींगस सीएच सी में ईलाज के लिये भर्ती करवाया गया। पुलिस जानकारी के अनुसार खाटूश्याम जी एक छात्रा सुनीता चैधरी पुत्री रामूराम जाट ने रींगस में रेलवे गेट न एक सो दस के पास ट्रेन के आगे आकर के खुद खुशी का प्रयाश किया। सुनीता बाहरवी काॅमर्स की छात्रा है तथा रींगस परीक्षा देने के लिये आई थी। परीक्षा देने के बाद छात्रा घर नही गई। उसनेे अपने द्वारा लिखेे गये नोट में ज्रिकर किया कि उसके पिताजी की मौत के बाद उसका पढाइ में मन नही लगता तथा गुरूवार की परीक्षा का उसका पेपर खराब हो गया था। जिससे वह आहत होकर के खुद खुसी करना चाहती थी। छात्रा इससे पहले भी बाहरवी कक्षा में फेल हो गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
......................
छात्रा ने लिखा सुसाईड नोट ट्रेन के आगे कूदने से पहले छात्रा ने अपनी नोट बुक में एक सूसाईड नोट लिखा था। छात्रा ने लिखा की वह पढकर के कुछ बनना चाहती है लेकिन पिता के देहांत के बाद उसका मन पढाई में नही लगता तथा पेपर खराब होने के कारण वह मरना चाहती है।