KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

सीकर के अमन चैन को लगी नजर

सीकर।सीकर के अमन चैन को नजर लग गई है यहां का इतिहास शांति व्यवस्था  को लेकर सुकूनभरा रहा है। अब पांच आतंकियों की गिरफ़़तारी ने सबको झकझोरा तो है ही बल्कि सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढा दी है जिन मोहल्लों में छापे पड रहे हैं वहां आशंकाओं ने घर कर लिया है तो जिलेभर में दहशत फैली हुई है। एक दिन पहले शहर से पांच आतंकियों की गिरफतारी के बाद शुक्रवार को एटीएस ने दुबारा छापे मारे। कार्रवाई में शहर के तीन मोहल्लों जमींदारान रोशनगंज और कुरेशि‍यान में की गई। हालांकि एटीएस टीम कों और अहम सुराग मि‍ले है जि‍नका खेलासा टीम नें नही कि‍या है। सर्च अभियान के दौरान पकडे गए आंतकियों के रिश्‍तेदारों व परिजनों से पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक पकडे आए आतंकियों के घर से दस्तावेज बरादमगी के अलावा लेपटाप मोबाईल डायरी एवं अन्‍य साथि‍यों के मोबाईल नंबर मि‍ले है इनका एक साथी अब्‍दुल अजीज उर्फ अदास चौधरी फरार होने में सफल हो गया दो दि‍न पूर्व तक अदास चौधरी सीकर में देखा गया था लेकि‍न जयपुर के झोटवाडा में पकडे गये मुख्‍य आतंकी‍ के बाद वह सीकर सें फरार हो गया एटीएस अब उसकी तलाशी में जुटी है इसी के तहत आज एटीएस नें छापेमारी की कार्यवाही कों अंजाम दि‍या है। बताया जा रहा है कि वह डाक्टर के बेटे से जुडा है। वह मोलल्‍ला जमींदारान का ही रहने वाला है। तलाशी के लिए स्थानीय पुलिस की मदद ली गई।जयपुर सें आई छ सदसीय एटीएस की टीम नें इस कार्यवाही कों बडे ही गोपनीय रूप सें अंजाम दि‍या इस टीम में तीन डीएसपी दो इस्‍पेंकटर व एक सब इंस्‍पेक्‍टर सहि‍त एटीएस के खुफि‍या तंत्र के लोग भी शामि‍ल थे। 

Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.