रामस्वरूप हत्याकांड मामला
स्वामी समाज ने मुख्यमंत्री को भिजवाया ज्ञापन -न्याय नही मिला तो करेगें मतदान का बहिस्कार
अजीतगढ (कपिल मीणा)
नांगल पकोडी ढाणी के रामस्वरूप हत्याकांड मामले में हत्याकांड के खुलाशे लिये के पांचो संदिग्घ आरोपियों का नार्को टेस्ट फिर टल गया और अपने पति के हत्यारो को सजा दिलवाने के लिये संघषर््ा कर रही बेवा सुरेशी देवी को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है इस हत्याकांड के खुलाशे के लिये बडे संघर्ष के बाद पांच सदिग्घ आरोपियो के नार्को टेस्ट के लिये वित्तिय स्वीकृती मिली थी इस मामले में पांच सदिग्घ आरोपी झाबर स्वामी नांगल सुभाष स्वामी नांगल नरसी स्वामी नांगल श्रवण स्वामी निवासी हरसोली व बलराम मीणा निवासी लुहारवास का नार्को टेस्ट करवाया जाना है अजीतगढ पुलिस ने ०८ मार्च को २०१४ को इनमें से चार संदिग्ध आरोपियो झाबर स्वामी नांगल सुभाष स्वामी नांगल नरसी स्वामी नांगल श्रवण स्वामी को नोटिस देकर पाबंद किया कि उनका नार्को टेस्ट करवाया जाना है और आज से ०८ मार्च से ये लोग गांव घर से बाहर बिना पुलिस की अनुमति नही जायेगें यह नोटिस वृत्ताधिकारी नीमकाथाना की पालना में अजीतगढ पुलिस द्वारा दिया गया था पाबंद नोटिस मिलने के बाद भी पुलिस की लापरवाही से श्रवण व झाबर दिल्ली चले गये व सुभाष बारा चला गया दिनांक २७ मार्च को अजीतगढ पुलिस ने इन आरोपियो को सूचना देकर २८ मार्च को अजीतगढ थाने में बुलवाया कि नार्को टेस्ट के लिये जाना है २८ मार्च शुक्रवार को ये चारो अजीतगढ थाने में पहॅुच गये अजीतगढ थाने में इन सब को बताया गया कि नार्को टेस्ट पांच व्यक्तियो का होना है और आप चार ही उपस्थित है एक संदिग्घ आरोपी उपस्थित नही है इस कारण नार्को टेस्ट के लिये नही ले जाया जायेगा नार्को टेस्ट के लिये पांच आरोपियो के टेस्ट की वित्त राशि की डीडी बनी हुयी है पांचवा आरोपी मिलने पर ही टेस्ट की दुबारा तारीख लेकर टेस्ट करवाया जायेगा
पुलिस पर जता रहे है मिली भगत का शक - रामस्वरूप स्वामी के परिजनो व ढाणी के समाज के अन्य लोगो का कहना है कि पुलिस इस मामले में लापरवाही व मिली भगत कर आरोपियो को बचाने का प्रयास कर रही है नार्को टेस्ट के लिये पांच में से चार आरोपियो को ही पाबंद का नोटिस दिया बलराम मीणा को नोटिस नही भिजवाया इस कारण वो फरार हो गया सूत्रो का कहना है कि बलराम मीणा करीब २४ दिन से फरार है पुलिस उसे पकडने का प्रयास करने की बात कह रही है
ईनका कहना है -
१. बलराम मीणा ने कोर्ट के सामने नार्को टेस्ट की सहमति दी थी वो अब पुलिस को मिल नही रहा है अब उच्च स्तर पर निर्णय लेकर ही आगे की कार्यवाही की जायेगी -रणवीरसिंह थानाधिकारी अजीतगढ
पुलिस ने आठ मार्च को मुझे पाबंद करने का नोटिस दिया २८ मार्च को अजीतगढ थाने में बुलवाया वहां हम चार लोग पहुॅचे तब पुलिस ने बताया कि एक आरोपी गायब है उसको आने के बाद ही नार्को टेस्ट होगा पांचो की डीडी साथ ही बनी हुयी है साथ ही नार्को होगा -नरसी स्वामी -संदिग्घ आरोपी
२. पुलिस इस मामले में लापरवाही कर आरोपियो को बचाने का प्रयास कर रही है लंबे इंतजार के बाद मिली नार्को टेस्ट की तारीख समय को एक आरोपी को भगाकर निरस्त करवा दिया पुलिस ने उसे नोटिस देकर पांबद भी नही किया अब स्वामी समाज फिर से आन्दोलन करेगा ओर लोकसभा चुनावो में मतदान का सामूहिक बहिस्कार करेगा -सुरेश स्वामी ओमप्रकाश स्वामी नरसी मदन गोकुल स्वामी व अन्य स्वामी समाज के लोग
ज्ञात रहे रामस्वरूप स्वामी निवासी पकोडी ढाणी की ०३ नवम्बर ११ को हत्या कर उसका शव घाराजी में डाल दिया गया था जिसका हत्या का मामला अजीतगढ थाने में मुकदमा २४४/११ दर्ज है और अथक प्रयास से पांच संदिग्घ आरोपियो के नार्को टेस्ट के लिये वित्तिय स्वीकृती मिली थी इस हत्याकांड के खुलासे के लिये बेवा सुरेशी देवी दो बार श्रीमाघोपुर थाने के बाहर अनशन भी कर चुकी है अब पीडीता की आखिरी आशा की किरण नार्को टेस्ट ही है और पुलिस उसमें भी मिली भगत व लापरवाही कर नार्को टेस्ट में जानबूझकर देरी करवा रही है नार्को टेेस्ट का समय बडे इंतजार के बाद मिलता है
स्वामी समाज के लोग बलराम मीणा के फरार होने व नार्कोटेेस्ट नही हो पाने के कारण आक्रोशित है और उनका कहना है कि हमें न्याय नही मिला व पुलिस ने नार्को टेस्ट नही करवाया तो हम भी सामूिहक रूप से लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिस्कार करेगें स्वामी समाज व रामस्वरूप के परिजनो ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भिजवाया है ज्ञापन में हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में मांग की है कि हमें न्याय नही मिला व पुलिस ने संदिग्घो का नार्को टेस्ट नही करवाया तो हम भी सामूिहक रूप से लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिस्कार करेगें ।
फोटो कैप्सन:-
अजीतगढ़.मृतक रामस्वरूप स्वामी का फाइल फोटो ।
स्वामी समाज ने मुख्यमंत्री को भिजवाया ज्ञापन -न्याय नही मिला तो करेगें मतदान का बहिस्कार
अजीतगढ (कपिल मीणा)
नांगल पकोडी ढाणी के रामस्वरूप हत्याकांड मामले में हत्याकांड के खुलाशे लिये के पांचो संदिग्घ आरोपियों का नार्को टेस्ट फिर टल गया और अपने पति के हत्यारो को सजा दिलवाने के लिये संघषर््ा कर रही बेवा सुरेशी देवी को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है इस हत्याकांड के खुलाशे के लिये बडे संघर्ष के बाद पांच सदिग्घ आरोपियो के नार्को टेस्ट के लिये वित्तिय स्वीकृती मिली थी इस मामले में पांच सदिग्घ आरोपी झाबर स्वामी नांगल सुभाष स्वामी नांगल नरसी स्वामी नांगल श्रवण स्वामी निवासी हरसोली व बलराम मीणा निवासी लुहारवास का नार्को टेस्ट करवाया जाना है अजीतगढ पुलिस ने ०८ मार्च को २०१४ को इनमें से चार संदिग्ध आरोपियो झाबर स्वामी नांगल सुभाष स्वामी नांगल नरसी स्वामी नांगल श्रवण स्वामी को नोटिस देकर पाबंद किया कि उनका नार्को टेस्ट करवाया जाना है और आज से ०८ मार्च से ये लोग गांव घर से बाहर बिना पुलिस की अनुमति नही जायेगें यह नोटिस वृत्ताधिकारी नीमकाथाना की पालना में अजीतगढ पुलिस द्वारा दिया गया था पाबंद नोटिस मिलने के बाद भी पुलिस की लापरवाही से श्रवण व झाबर दिल्ली चले गये व सुभाष बारा चला गया दिनांक २७ मार्च को अजीतगढ पुलिस ने इन आरोपियो को सूचना देकर २८ मार्च को अजीतगढ थाने में बुलवाया कि नार्को टेस्ट के लिये जाना है २८ मार्च शुक्रवार को ये चारो अजीतगढ थाने में पहॅुच गये अजीतगढ थाने में इन सब को बताया गया कि नार्को टेस्ट पांच व्यक्तियो का होना है और आप चार ही उपस्थित है एक संदिग्घ आरोपी उपस्थित नही है इस कारण नार्को टेस्ट के लिये नही ले जाया जायेगा नार्को टेस्ट के लिये पांच आरोपियो के टेस्ट की वित्त राशि की डीडी बनी हुयी है पांचवा आरोपी मिलने पर ही टेस्ट की दुबारा तारीख लेकर टेस्ट करवाया जायेगा
पुलिस पर जता रहे है मिली भगत का शक - रामस्वरूप स्वामी के परिजनो व ढाणी के समाज के अन्य लोगो का कहना है कि पुलिस इस मामले में लापरवाही व मिली भगत कर आरोपियो को बचाने का प्रयास कर रही है नार्को टेस्ट के लिये पांच में से चार आरोपियो को ही पाबंद का नोटिस दिया बलराम मीणा को नोटिस नही भिजवाया इस कारण वो फरार हो गया सूत्रो का कहना है कि बलराम मीणा करीब २४ दिन से फरार है पुलिस उसे पकडने का प्रयास करने की बात कह रही है
ईनका कहना है -
१. बलराम मीणा ने कोर्ट के सामने नार्को टेस्ट की सहमति दी थी वो अब पुलिस को मिल नही रहा है अब उच्च स्तर पर निर्णय लेकर ही आगे की कार्यवाही की जायेगी -रणवीरसिंह थानाधिकारी अजीतगढ
पुलिस ने आठ मार्च को मुझे पाबंद करने का नोटिस दिया २८ मार्च को अजीतगढ थाने में बुलवाया वहां हम चार लोग पहुॅचे तब पुलिस ने बताया कि एक आरोपी गायब है उसको आने के बाद ही नार्को टेस्ट होगा पांचो की डीडी साथ ही बनी हुयी है साथ ही नार्को होगा -नरसी स्वामी -संदिग्घ आरोपी
२. पुलिस इस मामले में लापरवाही कर आरोपियो को बचाने का प्रयास कर रही है लंबे इंतजार के बाद मिली नार्को टेस्ट की तारीख समय को एक आरोपी को भगाकर निरस्त करवा दिया पुलिस ने उसे नोटिस देकर पांबद भी नही किया अब स्वामी समाज फिर से आन्दोलन करेगा ओर लोकसभा चुनावो में मतदान का सामूहिक बहिस्कार करेगा -सुरेश स्वामी ओमप्रकाश स्वामी नरसी मदन गोकुल स्वामी व अन्य स्वामी समाज के लोग
ज्ञात रहे रामस्वरूप स्वामी निवासी पकोडी ढाणी की ०३ नवम्बर ११ को हत्या कर उसका शव घाराजी में डाल दिया गया था जिसका हत्या का मामला अजीतगढ थाने में मुकदमा २४४/११ दर्ज है और अथक प्रयास से पांच संदिग्घ आरोपियो के नार्को टेस्ट के लिये वित्तिय स्वीकृती मिली थी इस हत्याकांड के खुलासे के लिये बेवा सुरेशी देवी दो बार श्रीमाघोपुर थाने के बाहर अनशन भी कर चुकी है अब पीडीता की आखिरी आशा की किरण नार्को टेस्ट ही है और पुलिस उसमें भी मिली भगत व लापरवाही कर नार्को टेस्ट में जानबूझकर देरी करवा रही है नार्को टेेस्ट का समय बडे इंतजार के बाद मिलता है
स्वामी समाज के लोग बलराम मीणा के फरार होने व नार्कोटेेस्ट नही हो पाने के कारण आक्रोशित है और उनका कहना है कि हमें न्याय नही मिला व पुलिस ने नार्को टेस्ट नही करवाया तो हम भी सामूिहक रूप से लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिस्कार करेगें स्वामी समाज व रामस्वरूप के परिजनो ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भिजवाया है ज्ञापन में हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में मांग की है कि हमें न्याय नही मिला व पुलिस ने संदिग्घो का नार्को टेस्ट नही करवाया तो हम भी सामूिहक रूप से लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिस्कार करेगें ।
फोटो कैप्सन:-
अजीतगढ़.मृतक रामस्वरूप स्वामी का फाइल फोटो ।