रींगस/ सीकर । (श्रवण सारस्वत) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्यवाही करते हुये रींगस बिजली थानाधिकारी को रंगे हाथो गिरफतार किया है। एएसपी डाॅ. मूलसिंह राणा ने बताया कि कांवट निवासी कमलेश के ऐईएन विजिलेंस सीकर के द्वारा वीसीआर भर दिया गया था। जिसकी राशी कंजूमर कोर्ट के द्वारा तीन किसतो में बांट दी गई थी । कमलेश केद्वारा तीनो किस्ते जमा करवाने के बाद भी विधुत विभाग ने एफआईआर दर्ज कर ली व उर्जा निरोधक चोरी पुलिस थाना रींगस के थानाधिकारी सांवर मल रूण्डला ने मामले में एफआर लगाने की एवज में एक हजार रूपये की मांग की। कमलेश ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में मामले की शिकायत की। ब्यूरो की टीम ने सांवर मल रूण्डला को आज रंगे हाथो गिरफतार कर अपने साथ सीकर ले गये।
रिश्वत के मामले में रींगस बिजली थानाधिकारी गिरफतार
रींगस/ सीकर । (श्रवण सारस्वत) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्यवाही करते हुये रींगस बिजली थानाधिकारी को रंगे हाथो गिरफतार किया है। एएसपी डाॅ. मूलसिंह राणा ने बताया कि कांवट निवासी कमलेश के ऐईएन विजिलेंस सीकर के द्वारा वीसीआर भर दिया गया था। जिसकी राशी कंजूमर कोर्ट के द्वारा तीन किसतो में बांट दी गई थी । कमलेश केद्वारा तीनो किस्ते जमा करवाने के बाद भी विधुत विभाग ने एफआईआर दर्ज कर ली व उर्जा निरोधक चोरी पुलिस थाना रींगस के थानाधिकारी सांवर मल रूण्डला ने मामले में एफआर लगाने की एवज में एक हजार रूपये की मांग की। कमलेश ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में मामले की शिकायत की। ब्यूरो की टीम ने सांवर मल रूण्डला को आज रंगे हाथो गिरफतार कर अपने साथ सीकर ले गये।