
फोटो कैप्सन:- घर्मशाला जिसमें चोरी की घटना हुयी।
.............................

रींगस। राष्ट्रीय राजमार्ग पर डम्पर की चपेट में आने से एक बाईक सवार घायल हो गया। जिसे ईलाके लिये रींगस सीएचसी में भर्ती करवाया गया। पुलिस जानकारी के अनुसार उदपुरिया, महेन्दीपुर बालाजी निवासी दशरथ पुत्र सागरमल बणजारा कस्बे के आस पास के गांवो में बाईक पर बर्तन बेचने का कार्य करता है। जो की सोमवार को बाईक से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रहा था जो कि डम्पर की चपेट में आ गया। जिसे 108 एम्बूलैंस की सहायता से रींगस सीएचसी में भर्ती करवाया गया।
फोटो कैप्सनः- हादसे के बाद घटना स्थल पर मौजूद लोगो की भीड व खडे वाहन
.....................
शीतला अष्ठमी मनायी
रींगस। सोमवार का घर घर में शीतला माता की पूजा करके बाश्योडा का त्यौहार मनाया गया। कस्बे के शीतला माता मन्दिर में सुबह से महीलाओ की भीड लगनी शुरू हो गयी थी। महिलाओ ने शीतला माता को ठण्डे भोजन का भोग लगाकर के पूजा अर्चना की गई।