

अजीतगढ़:- कस्बे के निकटवर्ती पवित्र धाम त्रिवेणी धाम मे सन्त नारायणदास महाराज के सान्निध्य मे चल रहे १०८ कुण्ड़ीय श्री सीताराम महायज्ञ की पूर्णाहुति शुक्रवार का हुई। यज्ञाचार्य पं अरूण शास्त्री व दिनेश त्रिवेद्धी ने बताया की इस महायज्ञ मे नो दिनो मे सवा करोड़ पुरूषसुक्त व राममंत्र की आहुतियां दी गई। साथ ही नो दिवसीय चलने वाले विशाल भण्ड़ारे,रासलीला,भागवत कथा एंव अन्य कार्यक्रमो का समापन्न हुआ। शुक्रवार को त्रिवेणी धाम मे हैलिकाँप्टर से पुष्प वर्षा हुई। इस अवसर पर सन्त नारायणदास महाराज ने कहा की यज्ञ से पर्यावरण शुद्ध होता है तथा पुण्य की प्राप्ति होती है। इसलिए समय समय पर ऐसे यज्ञों का आयोजन करवाना जरूरी है।