KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

स्वीप योजना में श्रेष्ठ कार्य के लिये चार रिटर्निंग अधिकारी पुरस्कृत

स्वीप योजना में श्रेष्ठ कार्य के लिये चार रिटर्निंग अधिकारी पुरस्कृत
    उदयपुर, 28 फरवरी/ विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान स्वीप योजना के तहत मतदाता जागरूकता कायर्क्रम के जरिए मतदान प्रतिशत बढ़ाने और चुनाव प्रबंधन में बेहतर कायर््ा करने के लिए जिले के चार रिटर्निंग अधिकारिय्ाों को चुनाव विभाग द्वारा 11µ11 हजार रुपए की नकद राशि से पुरस्कृत किय्ाा गया है ।
    जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने बताया कि स्वीप योजना में श्रेष्ठ कार्य हेतु अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) मो.यासीन पठान को उदयपुर विधान सभा क्षेत्रा, उपखण्ड अधिकारी मावली घनश्याम शर्मा, उपखण्ड अधिकारी गिर्वा अभिमन्यु कुमार एवं उपखण्ड अधिकारी झाड़ोल श्रीमती कीर्ति राठौड़ को निर्वाचन विभाग द्वारा 11µ11 हजार रुपए की नकद राशि से सम्मानित किया गया है।
--000--
डाक टिकिट प्रदर्शनी ‘उदयपैक्स-2014‘ आज से सूचना केन्द्र में
    उदयपुर, 28 फरवरी/ भारतीय डाक विभाग के उदयपुर मण्डल के तत्वाधान में जिला स्तरीय फिलेटली (डाक टिकिट प्रदर्शनी) ‘उदयपैक्स-2014‘ का आयोजन 1 मार्च से 3 मार्च 2014 तक सूचना केन्द्र उदयपुर में किया जायेगा।
    प्रवर अधीक्षक डाकघर मेजर एस.एन.दवे ने बताया कि प्रदर्शनी में स्वतंत्राता के पश्चात भारतीय कला, संस्कृति एवं विज्ञान संबंधी विभिन्न स्मृति डाक टिकिटों का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त ऐतिहासिक स्थलों, विशेष क्षणों एवं महान विभूतियों के नाम पर समय-समय पर जारी डाक टिकिट भी प्रदर्शित किये जायेंगे। प्रदर्शनी के दौरान दर्शनार्थियों को फिलेटली की जानकारी, विशिष्ट टिकटों की खरीद एवं फिलेटली डिपोजिट एकाउण्ट भी खोले जायेंगे।
    प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह राजस्थान दक्षिणी क्षेत्रा अजमेर के पोस्ट मास्टर जनरल जितेन्द्र गुप्ता के मुख्यातिथ्य में होगा। विशिष्ट अतिथि निदेशक डाक सेवा दिनेश कुमार शर्मा होंगे जबकि अध्यक्षता प्रवर अधीक्षक एस.एन.दवे करेंगे।  2मार्च को सुबह 10 बजे मेवाड़ फिलेटेलिक सोसायटी द्वारा कार्यशाला आयोजित होगी वहीं 2 बजे फिलेटेलिक स्टेम्प विषय पर स्कूली बच्चों की चित्राकला प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रदर्शनी का समापन एवं पारितोषिक वितरण तीन मार्च को प्रातः 11 बजे होगा। यह प्रदर्शनी आमजन के लिए सुबह 10 से शाम 5 बजे तक निःशुल्क अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
--000--

जिला सतर्कता समिति की बैठक में तीन प्रकरण निस्तारित
    उदयपुर, 28 फरवरी/ जिला जन अभाव अभियोग एवं जिला सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को  जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी. पेडणेकर की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुई। समिति में दर्ज तेरह प्रकरणों में विस्तार से विचार विमर्श कर चार प्रकरण निस्तारित किये गये।
    समिति के समक्ष दर्ज सुरेश चन्द्र तराटी, मणीबेन पटेल को विद्युत कनेक्शन जारी करने तथा विक्रमसिंह चैहान को रोजगार दिलाने के प्रकरण में उचित कार्यवाही हो जाने से निस्तारित किये गये। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा, अतिरिक्त जिला कलक्टर मो.यासीन पठान, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हर्ष सावनसुखा, यूआईटी सचिव श्री मेहता, नगर निगम आयुक्त सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
--000--
जनता डाक अदालत 13 मार्च को
    उदयपुर, 28 फरवरी/भारतीय डाक विभाग द्वारा 13 मार्च को प्रातः 11 बजे चेतक सर्किल स्थित कार्यालय पर जनता डाक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जनता की समस्याओं की सुनवाई प्रवर अधीक्षक डाकघर, उदयपुर मण्डल करेंगे।
    प्रवर अधीक्षक ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को पार्सल व बीमा वस्तुएं, काउण्टर सेवा, मूल्य देय वस्तुएं, विदेशी डाक वस्तुएं, बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, स्पीड पोस्ट सेवा आदि मामलों से संबंधित कोई शिकायत हो तो पूरे ब्यौरे सहित अपनी शिकायत 6 मार्च तक प्रवर अधीक्षक डाकघर, उदयपुर मण्डल को भेज सकते है। शिकायतकर्ता को नियत तिथि पर आयोजित होने वाली डाक अदालत में आमंत्रित किया जायेगा।
--000--
डाॅ. व्यास आज उदयपुर में
    उदयपुर, 28 फरवरी/ केन्द्रीय आवासन एवं गरीबी उपशमन मंत्राी डाॅ. गिरिजा व्यास शनिवार को मध्याह्न 12.10 बजे वायुयान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचेगी। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार उदयपुर प्रवास के दौरान स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी तथा 3 मार्च को मध्याह्न 12.35 बजे वायुयान से दिल्ली प्रस्थान कर जाएगी।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.