नकल मुक्त् हो राजस्थान हमारा

पिड़ावा/झालावाड़। सोमवार को RKCL के नकल मुक्ती अभीयान के तहत आईटी ज्ञान केन्द्र अलीज कम्प्यूटर द्वारा ज्योति सी. से. स्कूल व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में नकल मुक्ति के लिये बच्चो को शपत दिलाई व किसी भी तरह नकल न करने के लिये प्रेरित किया व पूर्ण रूप से परिक्षा केन्द्र के नियमों का पालन करने के लिये जागरूक किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों से से नकल मुक्ति अभीयान के लिये हस्ताक्षर करवाये अलीज़ कम्प्यूटर के डाॅ. शहिद मोहम्मद ने बताया कि अभीयान के तहत बच्चो को परिक्षा की तैयारी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारीयों से अवगत कराया

