KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

लोकसभा चुनाव के लिये प्रभारी व सहायक प्रभारी नियुक्त किये

लोकसभा चुनाव के लिये प्रभारी व सहायक प्रभारी नियुक्त किये
    भरतपुर, 5 मार्च। लोक सभा चुनाव निष्पक्ष ,शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने की दृष्टि से 23 प्रभारी एवं 31 सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
    जिला निर्वाचन अधिकारी गिरिराज सिंह कुशवाहा ने बताया कि चुनाव की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिये अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन , नामांकन पत्रों संबंधी कार्यो के लिये राजस्व अपील अधिकारी ,मतदान एवं मतगणना दलों के गठन के लिये जिला परिषद के लिये मुख्य कार्यकारी अधिकारी, केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक एवं माईक्रो पर्यवेक्षकों को जरूरी सुविधाऐं उपलब्ध कराने के लिये राजस्व अपील अधिकारी, सामान्य व्यवस्थाओं के लिये जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, वाहन अधिग्रहण व आवंटन के लिये कलेक्ट्रेट के वरिष्ठ लेखाधिकारी , अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखाओं के संधारण के लिये नगर विकास न्यास के सचिव , मतदान दल व अन्य दलों के प्रशिक्षण के लिये पंजीयन व मुद्रांक विभाग के उपमहानिरीक्षक , डाक मतपत्रों के लिये राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
    इसी प्रकार चुनाव के सील्ड व अनसील्ड रिकाॅर्ड प्राप्त करने , डाक मतपत्रों के मुद्रण व मतदान दलों को ईवीएम वितरण ,मतदान दलों को यात्रा भत्तों के भुगतान के लिये जिला कोषाधिकारी, निर्वाचन संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिये अतिरिक्त कलक्टर शहर , रूट चार्ट व चैकपोस्ट आदि तैयार करने के लिये भरतपुर के उपखण्ड अधिकारी, मतदान सामग्री की प्राप्ती व वितरण के लिये जिला रसद अधिकारी शहर , वाहनों को पैट्रोल-डीजल उपलब्ध कराने तथा मतगणना दलों को अल्पाहार उपलब्ध कराने के लिये जिला रसद अधिकारी ग्रामीण , चुनाव नियंत्राण कक्ष की व्यवस्था के लिये जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक , चुनाव संबंधी सूचनाओं के संधारण व संकलन के लिये सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक, चुनाव संबंधी समाचारों के प्रकाशन व विज्ञापन की सूचनाऐं संकलन करने के लिये सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक ,मतदान केन्द्रों पर बैवकास्टिंग संबंधी व्यवस्थाओं के लिये ई-मित्रा के सहायक परियोजना प्रबंधक , आदर्श आचार संहिता संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिये भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी, मतदान केन्द्रों पर सभी प्रकार की व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के लिये कुम्हेर की सहायक कलक्टर , ईवीएम की व्यवस्थाओं के लिये उपपंजीयक भरतपुर एवं सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इन सभी प्रभारी अधिकारियों के सहयोेग के लिये 31 सहायक अधिकारी भी लगाये गये हैं।
----------------------

बैठक 6 को
    भरतपुर, 5 मार्च। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही लगाई गई आदर्श आचार संहिता की पालना के लिये मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की गुरूवार 6 मार्च को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित होगी।
    बैठक में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की जानकारी दी जायेगी ताकि सभी दल इसकी पालना कर सकें।
-------------------
बैनर व पोस्टर हटाने के दिये निर्देश
    भरतपुर , 5 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर परिषद एवं सभी नगरपालिकाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उनके क्षेत्रा में लगे बैनर-पोस्टर तत्काल हटवाकर शीघ्र सूचना भिजवायें।
     जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर परिषद आयुक्त व पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उनके क्षेत्रा में लगे बैनर, पोस्टर , पैम्फलेट आदि को तत्काल टीम बनवाकर हटवायें और इनके हटवाने के बाद यदि कोई व्यक्ति बैनर व पोस्टर आदि लगाता है तो उसके खिलाफ सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई करें।
---------------------
ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाये
    भरतपुर, 5 मार्च। होली के दो दिवसीय त्यौहार पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से जिले में 11 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं।
    जिला मजिस्ट्रेट गिरिराज सिंह कुशवाहा द्वारा जारी आदेशों में बताया गया है कि भरतपुर शहर एवं उपखण्ड क्षेत्रा के लिये भरतपुर के उपखण्ड अधिकारी , कुम्हेर , नदबई , डीग, नगर, बयाना, रूपवास, वैर ,कामां, पहाडी एवं भुसावर उपखण्ड क्षेत्रा के लिये वहाॅ के उपखण्ड अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है जो क्षेत्रा में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक पुलिस बल सभी क्षेत्रों में तैनात  किया जायेगा और नगर परिषद और नगरपालिकाऐं अग्निशमन वाहन , चिकित्सा विभाग द्वारा ऐम्बूलेंस तैनात की जायेंगी। व्यवस्थाओं के लिये अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.