
श्री सूरज स्मृति ग्रामीण प्रतिभा प्रतियोगिता मे मुख्य स्थान प्राप्त करने वाली क्षेत्र की प्रतिभाओ को सम्मान समारोह मे सम्मानित किया गया। आदर्ष षिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान मे हुए इस समारोह मे बच्चो ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि टैगोर षिक्षण संस्थान गुढागौडजी के निदेषक वीरपाल सिंह शेखावत व आईजीं धर्मपाल गुर्जर थे। जिनका संस्थान के निदेषक ईष्वर सिंह यादव ने साफा बांधवाकर के स्वागत किया। प्रतियोगिता मे आस-पास के क्षेत्र की स्कुलो के विद्यार्थियो ने भाग लिया था। मंच संचालन प्रेम सिंह शेखावत व सुनित आर्य ने किया।
फोटो कैप्सनः- सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रस्तुति देती हुई छात्राऐं।