२४ घण्टे उपलब्ध रहेगें अस्पताल मे ड़ाँक्टर
अजीतगढ़(कपिल मीणा):- स्थानीय कस्बे के बाबा नारायणदास राजकीय जनरल चिकित्सालय मे अब २४ घण्टे ड़ाँक्टरो की सेवा उपलब्ध रहेगी। रात के समय मरीजो को ड़ाँक्टर के आवास पर नही भटकना पड़ेगा। मिली जानकारी के अनुसार २३ मार्च से कस्बे के बाबा नारायणदास राजकीय जनरल चिकित्सालय मे दोपहर १ बजे लेकर रात के ८ बजे तक ड़ाँक्टर आँन कोल रहेगें तथा रात ८ बजे से लेकर सुबह ८ बजे तक अस्पताल मे ड़ाँक्टर कमरा न:४२ मे तैनात रहेगे। अस्पताल समय के बाद मरीजो को पहले इलाज के लिए जाना पड़ता था। लेकिन अब ९ बजे से लेकर दोपहर १ बजे तथा शाम ४ बजे से लेकर ६ बजे तक का समय रहेगा।कस्बे सहित आस पास से आने वाले मरीजो को अब कोई परेशानी नही होगी। २४ घण्टे ड़ाँक्टर अस्पताल मे ही उपलब्ध रहेगें। अस्पताल प्रभारी ड़ाँ एमएल जाँगिड़ का कहना है की अस्पताल प्रशासन ने २१ मार्च से दोपहर १ बजे से लेकर रात १ बजे लेकर सुबह ८ बजे तक ड़ाँक्टर आँन कोल रहेगें।
-------------------------------
महायज्ञ मे उमड़ा श्रद्धा का जन सैलाब।
अजीतगढ़(कपिल मीणा):- कस्बे के निकटवर्ती पवित्र धाम मे संत श्री नारायणदास महाराज के सान्निध्य मे २० मार्च से चल रहा श्री सीताराम महाराज के चौथे दिन रविवार को श्रद्धालुओ का हुजूम उमड़ा। यज्ञाचार्य पं अरूण शास्त्री एंव अरूण द्धिवेदी ने बताया की पुरूषसुक्त तथा राममंत्र की ३६ लाख से अधिक आहुतियां दी गई। धाम के सन्त नारायणदास महाराज के पुजारी रिछपाल दास महाराज ने यज्ञ मे आहुतियां दी। यज्ञ मे हजारो लोगो ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।
--------------
गुलाब शर्मा को पीएचड़ी
अजीतगढ़:- ग्राम अजमेरी निवासी गुलाब चंद शर्मा को राजस्थान विश्वविद्यालय ने पीएचडी की उपाधि से नवाजा है। उन्होंने बाबा भगवानदास राजकीय महाविद्यालय चिमनपुरा की पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. कमलकांता दाधिच के निर्देश में श्रीमद्भागवत पुराण में चिंतित दशावतार एक समीक्षात्मक अध्ययन विषय पर शोध पूरा किया है।