KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

विभिन्न ग्राम पंचायतों में विशेष जनसुनवाई शिविरों को होगा आयोजन

विभिन्न ग्राम पंचायतों में विशेष जनसुनवाई शिविरों को होगा आयोजन
करौली 28 फरवरी। सरकार आपके द्वार जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार माननीय मंत्रियों द्वारा जिले में भ्रमण नहीं की सकी ग्राम पंचायतों में विशेष जनसुनवाई शिविर 4 से 7 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे।
    जिला कलक्टर डाॅ. बीएल जाटावत ने बताया कि इन शिविरों में आमजन से प्राप्त शिकायतों और परिवादों का निस्तारण किया जाएगा तथा इन शिविरों में समग्र प्रभारी अधिकारी संबंधित उपखण्ड अधिकारी होंगे। उन्होंने बताया कि शिविर स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थाएं संबंधित विकास अधिकारी सुनिश्चित करेंगे तथा प्राप्त शिकायतों एवं परिवादों को सुगम वेबपोर्टल पर आॅनलाईन अपलोड करवाया जाना सुनिश्चित करते हुए जिला कलक्टर को रिपोर्ट देंगे।
    उन्होंने बताया कि इन विशेष शिविरों में जनसुनवाई उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदारों के द्वाराकी जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति हिण्डौन की ग्राम पंचायत अलीपुरा, ढहरा, झारेडा, सिकरोदामीना, बाईजट्ट, ढिंढोरा, जटवाडा, हुक्मीखेडा, बाजनाकलां, बनकी, लहचैडा की सुनवाई 4 मार्च को, ग्र्राम पंचायत बझेडा, गुनसार, टोडूपुरा, गांवडामीना, पालनपुर, फुलवाडा, खेडलीगुर्जर, महूखास, रैंवई, घोंसला की सुनवाई 5 मार्च को, ग्राम पंचायत खेडीहेवत, सोमलारात्रा, सूरौठ, भुकरावली, चांदनगांव, इरनिया, नगलामीना, सनेट, पाली, विजयपुरा की सुनवाई 7 मार्च को की जाएगी।
    उन्होंने बताया कि पंचायत समिति करौली की ग्राम पचंायत गुडला, रोंडकला, सेंगरपुरा, डांडा, डुकाबली, जमूरा, करसाई, कैलादेवी, लोहर्रा, कोटा-मामचारी, राजौर, रामपुर धाबाई की जनसुनवाई 4 मार्च को, ग्राम पचंायत हरनगर, खूबनगर, चैनपुरबर्रिया,गेरई, काशीपुरा, सैमरदा, महौली, अतेवा, गुवरेडा, कंचनपुर, खेडिया की जनसुनवाई 5 मार्च को, ग्राम पंचायत नारायणा, सिलोती, जहांगीरपुर, परीता, खूण्डा, पिपरानी की जनसुनवाई 7 मार्च को होगी।
पंचायत समिति नादौती की ग्राम पंचायत बाडाराजपुर, तालचिडा, धौलेटा, तिमावा, पाल, राजाहेडा की जनसुनवाई 4 मार्च को, ग्राम पंचायत दलपुरा, जीतकीपुर, भीलापाडा, ढहरिया की जनसुनवाई  5 मार्च को, ग्राम पंचायत गुढाचन्द्रजी, बागौर, रौंसी की जनसुनवाई 7 मार्च को होगी।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सपोटरा की ग्राम पंचायत धौरेटा, औण्ड, पांचोली, बूकना, गज्जूपुरा, बहादरपुर, बाटदा, बुगडार, चन्देलीपुरा, गुरदेह, महाराजपुरा, राहिर की जनसुनवाई 4 मार्च को और ग्राम पचंायत बाजना एवं हरियाकामंदिर की जनसुनवाई 5 मार्च को होगी। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति टोडाभीम की ग्राम पंचायत भजेडा, भनकपुरा, पाडलाखालसा, अजीजपुर, झाडीसा, नांगललाट, बौल, जौल, खेडी की जनसुनवाई 4 मार्च को, ग्राम पंचायत धवान, कमालपुरा, उरदेन, कटाराअजीज, सिंघनिया, तिघरिया, करीरी, कुढावल की जनसुनवाई 5 मार्च को तथा ग्राम पंचायत गोरडा, शहराकर, मान्नौज, मातासूला, मण्डेरू, माचडी, शेखपुरा की जनसुनवाई 7 मार्च को होगी।
--------------------
अग्निपीडितों को सहायता राशि मंजूर
करौली 28 फरवरी। जिले के अग्निपीडितों को अग्निकाण्ड से हुए नुकसान को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सहायता राशि मंजूर की गई है।
    जिला कलक्टर डाॅ. बीएल जाटावत ने बताया कि संबंधित उप जिला कलक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर 6 अग्निपीडित परिवारों को सहायता राशि मिलेगी। उन्होंने बताया कि राधे पुत्रा रेवती जाट निवासी खिजूरी को 3900रूपये,  जयसिंह पुत्रा टुन्डूराम मीणा निवासी लालारामकापुरा 5200रूपये, अमरसिंह पुत्रा प्रभूलाल जाटव निवासी रामपुर को 3800रूपये, बाबूलाल पुत्रा लोहरचा चैबे निवासी हजारीपुरा को 3900रूपये, नन्दकिशोर पुत्रा हरिचन्द मीना निवासी गोदरधूरा को 5200रूपये, रामसिंह पुत्रा जगनलाल मीना निवासी सैमरदा को 5200रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.