अजीतगढ़(कपिल मीणा):- स्थानीय कस्बे के बाबा नाराणदास राजकीय जनरल चिकित्सालय की ब्लड़ स्टोरेज यूनिट को मंगलवार को ड्रंग कन्ट्रोलर राजस्थान से लाईसेंस मिल गया है। अस्पताल प्रभारी ड़ाँ एम एल जाँगिड़ ने बताया की इस चिकित्साल की ब्लड़ स्टोरेज यूनिट का भवन बने तीन साल हो गई। भवन मे सारे उपकरणो की सुविधाऐ उपलब्ध है। लेकिन पिछले कई माह से इसके लिए लाईसेंस की प्रकिया चला रखी थी। जिस कारण ड्रंग कन्ट्रोलर राजस्थान ने इसका लाईसेंस जारी कर दिया है। जाँगिड़ ने बताया की यह यूनिट तीन से चार दिन मे चालू हो जाऐगा। साथ ही अब अजीतगढ़ चिकित्सालय मे २४ घण्टे इमरजेन्सी मरीजो के लिए चिकित्सक उपलब्ध रहेगा। प्रभारी ने बताया की दोपहर १ बजे से लेकर रात ८ बजे तक चिकित्सक आँन कोल रहेगें। साथ ही रात ८ बजे से लेकर सुबह ८ बजे तक चिकित्सक कमरा न:४२ मे मिलेगें। अब इमरजेन्सी मरीजो को रात के समय चिकित्सको के आवासो पर नही भटकना पड़ेगा।
---------------------------