
रींगस। आगामी लोक सभा चुनावो में भाजपा के प्रधानमंत्री पर के उमीदवार
नरेन्द्र मोदी के समर्थन में भाजपा मण्डल रींगस के कार्यकर्ताओ ने रींगस से
खाटूश्यम जी तक की पद यात्रा निकाली व बाबा श्याम के निसान चढाये। भाजपा
युवा मोर्चा के अध्यक्ष विष्णु चुलेट ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ताओ ने
मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये बाबा श्याम की पद यात्रा करके मन्नते
मांगी है। पदयात्रा के दौरान मण्डल अध्य़क्ष मोहनलाल जांगिड, महामंत्री
दिनेश भातरा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष उदयभान धींगडा, राजेन्द्र भातरा,
नगरपालिका उपाध्यक्ष औमप्रकाश शर्मा सहित सैकडो कार्यकर्ता मौजूद थे।