प्राईवेट व रोडवेज बस संचालको मे सुलह के बाद चली बसे
रींगस। प्राईवेट व रोडवेज की ग्रामीण बस संचालको में हुयी झडप के मामले में दोनो पक्षो में सुलह होने के बाद प्राईवेट बसो का संचालन शुरू हुआ। इससे पहले प्राईवेट बस संचालको ने शनिवार को सुबह से ही बसो का परीचालन बंद करके बसो को भैरूजी मोड चैराहे पर खडी कर दी थी। दोनो पक्षो में रींगस डीप्टी कार्यालय में हुयी वार्ता में सुलह हो गयी । डिप्टी महेन्द्र सैनी ने बताया कि ग्रामीण बस संचालको ने अपने रूट परमिट के अनुसार चलने पर सहमती जाहिर कर दी। गौरतलब है कि शुक्रवार को प्राईवेट बस संचालक व ग्रामीण बस संचालको में झडप हो गई थी। जिसका प्राईवेट बस संचालको ने विरोध जताया था।
रींगस। प्राईवेट व रोडवेज की ग्रामीण बस संचालको में हुयी झडप के मामले में दोनो पक्षो में सुलह होने के बाद प्राईवेट बसो का संचालन शुरू हुआ। इससे पहले प्राईवेट बस संचालको ने शनिवार को सुबह से ही बसो का परीचालन बंद करके बसो को भैरूजी मोड चैराहे पर खडी कर दी थी। दोनो पक्षो में रींगस डीप्टी कार्यालय में हुयी वार्ता में सुलह हो गयी । डिप्टी महेन्द्र सैनी ने बताया कि ग्रामीण बस संचालको ने अपने रूट परमिट के अनुसार चलने पर सहमती जाहिर कर दी। गौरतलब है कि शुक्रवार को प्राईवेट बस संचालक व ग्रामीण बस संचालको में झडप हो गई थी। जिसका प्राईवेट बस संचालको ने विरोध जताया था।