KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

पंचायत समिति के आगे सी.सी.पर लगा दो फीट ऊंचा कचरे का ढेर

 पंचायत समिति के आगे सी.सी.पर लगा दो फीट ऊंचा कचरे का ढेर
छीपाबड़ौद:- पंचायत समिति के आगे मेन रोड पर हो रहे सी.सी.पर लगभग  2 फीट ऊंचा कचरे का ढेर लगा हुआ है जहां पर भारी गन्दगी फेली हुई है। एंव आंवारा जानवरो का जमावड़ा लगा रहता है जिससे मेने रोड पर से निकलने वालो वाहन चालको को परेशानी उठानी पड़ती है जाम के हालात बने रहते है पूर्व में पंचायत समिति परिसर से सरकारी पूलिया तक विधायक कोष से 8 लाख रुपये की लागत से बनवाया गया सी.सी. रोड़ साफ सफाई के अभाव मे कचरे मे बदल चुका है हर जगह छः ईन्च से दो फीट तक कचरा जमा हुआ है 
-----------------







वार्षिक उत्सव रिद्म 2014 मनाया
छीपाबड़ौदः-माहेश्वरी पब्लिक स्कूल छीपाबड़ौद द्वारा शुक्रवार को वार्षिक उत्सव रिद्म 2014 मनाया मनाया गया विद्यालय के निदेशक धर्मेन्द्र काकाणी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमान भोम सिंह इन्दा कार्यक्रम एंव विकास अधिकारी पंचायत समिति छीपाबड़ौद के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया जिसमे विद्यालय के नन्हें मुन्नें बच्चो द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया व नृत्य,गीत,नाटक इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

वार्षिक उत्सव रिद्म में प्रस्तुति देते नन्हें मुन्नें बच्चो    -प्रदीप गौतम
---------------

पुलिया के नजदीक गढ्ढा गहरा होने से नदी में गिरने का खतरा



छीपाबड़ौद:-छीपाबड़ौद कस्बे के बीच से गुजरने वाली पुलिया के पास में चैथ माता मन्दिर की और जाने वाले खरंजे की ऊंचाई अधिक होने से पुलिया और खरंजे के बीच बने गढ्ढे से दुपहिया वाहन चालको को नदी में गिरने का खतरा बना रहता है पुलिया के समीप रहने वाले बताते है की कई बार तेज गति से आते हुये दुपहिया वाहन जम्प लगने के कारण नदी में गिरते गिरते बचै है। इस गढ्ढे हुये लम्बा समय हो गया है इसके बाद भी प्रशासन द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.