KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणो ने किया जलदाय विभाग में उग्र-प्रदर्शन , गुस्साये ग्रामीणो ने कि एईएन व जेईएन के साथ मारपीट

रींगस । कस्बे मे लम्बे समय से चल रही पीने के पानी की समस्या के चलते लोगो ने सोमवार को जलदाय विभाग के कार्यालय में उग्र प्रदर्शन किया था प्रदर्शन के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियो के द्वारा रौब दिखाने के कारण गुस्सायी महिलाओ ने एईएन व जेईएन क ी चप्पल जूतो से पिटाई कर दी तथा कमरे बंद करके कमरे की लाईट काट दी। जिसमें लोगो ने बीच बचाव करके अधिकारियो को बचाया। जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड न .११ व महरोली गांव के लोग पानी की समस्या को लेकर के जलदाय विभाग के कार्यलय पहूंचे  थे जहां पर ग्रामीणो के द्वारा पानी की मांग करने पर विभाग के एईएन व जेईएन ने आधिकारिक रौब दिखाया जिससे गुस्सायी महिलाये और अधिक भडक गयी तथा दोनो अधिकारियो की चप्पलो से पिटाई की दी। वहा मौजूद ग्रामीणो व जलदाय विभाग के अन्य कर्मचारियो ने बीच बचाव करके उन्हे बचाया। खबर लिखे जाने तक घटना क ो लेकर के किसी भी प्रकार का मामला दर्ज नही हुआ था।
 -------------
दो माह से नही मिल रहा पीने का पानी
जलदाय विभाग में पानी की समस्या लेकर के आये महरोली ग्राम के लोगो ने बताया कि पिछले दो माह से गांव में पीने के पानी की समस्या चल रही है। जिसके लिये ग्रामीणो ने कई बार विभाग के अधिकारियो व कर्मचारीयो को अवगत भी करवाया था लेकिन फिर भी समस्या का अभीतक कोई स्थिाई समाधान नही हुआ है जिसके चलते ग्रामीणो क ो पानी के लिये दर दर की ठोकरे खानी पड रही है।
--------------
पानी आता नही और आता है तो गंदा व बदबूदार

वार्ड न. ११ के लोगो ने बताया कि पिछले दो माह से वे पानी के लिये परेशान हो रहे है। नलो में पानी या तो आता नही है और कभी कभार आता भी तो बदबू दार आता है जो कि पाने के लायक नही होता है। जिसके कारण लोगो को परशानीयो का सामना करना पडता है।
----------------
ईनका कहना- हम एईएन कार्यालय में बैठे थे तभी हमारे पास फोन आया कि कुछ लोग पानी की मांग को लकर के आये है तो हम विभाग के कार्यालय में आये। आते ही महिलाओ व ग्रामीणो ने हमारे साथ मार पीट शुरू कर दी व कमरे में बंद कर दिया। ऋसब कुमार जैन, एईएन व रतीराम यादव, जेईएन, जलदाय विभाग, रींगस
------------------------
जान हथेली  पर रखकर के लाते है पानी
वही दूसरी ओर मालाकाली ग्राम पंचायत के भोपतपुरा गांव के लोगो को पीने के पानी के लिये अपनी जान हथेली पर रखकर के जाना पडता है। गांव में तीन टयूबैल बने हुये है लेकिन तीनो ही गांव के मध्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के दूसरी ओर स्थित है जिससे पानी लाने में ग्रामीणा को कठीनाईयो का सामना करना पडता है। हाईवे पर यहां आये दिन होने वाले हादसो के चलते यह परेशानी और अधिक बढ गई है। ग्रामीणो का आरोप है कि समस्या को लेकर के वे एक माह से अधिकारीयो के चक् कर लगा रहै है।


Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.