डीआरएम ने किया रींगस रेलवे स्टेशन का दौरा
फूड वेनण्डरो को लगाई फटकार, अधिकारीयो को दिये निर्देष
रींगस। शेखावाटी को राजधानी जयपुर से जोडने वाली मिटर गेज की लाईन जल्द ही ब्रोडगेज में बदलने वाली है। उत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम विरेन्द्र कुमार ने शनिवार को रींगस रेलवे स्टेशन का दौरान किया। उन्होने बताया कि इस खण्ड के लिये चल रही वितीय समस्या जल्द ही दूर हो जायेगी। जिसके बाद इस खण्ड पर ब्रोडगेज का निर्माण कार्य शुरू करवाया जायेगा। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर व्याप्त अव्यवस्थाओ को देखकर के डीआरएम उखड गये। तथा अधिकारीयो व फूड वेन्डरो को फटकार लगाई। निरिक्षण के दौरान अनेक फूड वेन्डर तो अपनी स्टालो को खुला छोडकर के ही नदारद हो गये। रेलवे स्टेशन पर यात्रियो के बैठने के लिये कुर्सीयो की कमी को देखते हुये उन्होने कहा कि आवश्यकता के अनुसार प्लेटफार्मो पर कुर्सीयो की व्यवस्था कि जाये।
.............
खाध्य सामर्गी की हो नियमित जांच

.........
जनरल टिगिट के लिये खुलेंगी दो खिडकीया
निरिक्षण दौरान रेलवे स्टेशन पर यात्रियो की लम्बी कतारे मिली, तथा गर्मी के कारण यात्रियो को हो रही असुविधा के लिये डीआरएम ने अधिकारीयो को फटकार लगायी। तथा यात्री भार को देखेते हुये दो टिगिट खिडकीया खोलने के निर्देश दिये। साथ ही टिगिट घर के बाहर गेटीबीएस काउन्टरो के बोर्ड लगाने के आदेश दिये जिससे यात्रीयो को गेटीबीएस के काउंटरो के बारे में जानकारी मिल सके।