रींगस। खाटूश्याम जी सडक़ मार्ग पर बने टोल नाके पर शनिवार रात्री को टोल कर्मीयो को धमकाने व अवैध वसूली करने के आरोप में पुलिस ने दो युवको गिरफतार किया है । थानाधिकारी धर्मवीर सिंह जानू ने बताया कि लाम्पुआ निवासी शिवपाल जाट व गीलो की ढाणी खाटूश्याम जी निवासी महावीर पुत्र धन्नाराम ने शनिवार रात्री को टोल कर्मीयो को धमकाया तथा अवैध रूप से पसै वसूली का प्रयास किया। आरोपीयो ने टोल कर्मी के साथ मारपीट की तथा एक हजार रूपये निकाल लिये। आरोपीयो ने मारपीट के बाद टोल नाके के पास लगे टेंट में भी आग लगा दी। जिससे वह जल गया।
शिकायत पर पुलिस ने दोनो आरोपीयो को गिफतार कर लिया। इनके कब्जे से दो बोलेरो गाडीया भी बरामद की गई है।
शिकायत पर पुलिस ने दोनो आरोपीयो को गिफतार कर लिया। इनके कब्जे से दो बोलेरो गाडीया भी बरामद की गई है।