
अजीतगढ़(कपिल मीणा) स्थानीय कस्बे के निकटवर्ती ग्राम हरीपुरा के फै क्ट्री क्षेत्र मे शुक्रवार की देर रात को तेज अंधड़ आने से एक मिनरल्स फ ैक्ट्री पूरी तरह से धराशायी हो गई। उस पर लगी टीनशेट करीब 500मीटर की दुरी तक उडक़र चली गई। मलबे मे एक मोटरसाईकिल एंव पाउडऱ के कट्े सहित अन्य सामान दब गया। लैकिन जनहानी होने से बच गई। सूचना मिलने पर अजीतगढ़ पुलिस ने मौका मुआवना किया। हरीपुरा मोड़ पर स्थित शिव मिनरल्स की मालिक संध्या देवी ने बताया की उसकी हरीपुरा मोड़ पर मिलरल्स फ ैक्ट्री है।जिसमे शुक्रवार की देर रात आये अंधड़ के कारण फ ैक्ट्री पूर्णतया धराशायी हो गई। जिसमे 500 मीटर तक की दुरी पर टीनशेट उड़ गये तथा मलबे मे एक मोटरसाईकिल एंव पाउडऱ के कट्े दब गये। संध्या देवी ने बताया की अंधड़ आने से पहले फ ैक्ट्री चालू थी। लेकिन जैसे ही अंधड़ आया तो बिजली गुल हो गई,जिस कारण से फ ैक्ट्री बन्द हो गई थी। कुछ मजदुर फ ैक्ट्री बन्द होने पर कमरे मे तथा दो मजदुर फ ैक्ट्री मे ही सौ गये थे। लैकिन जाको राखे सांईयां मार सके ना कोय यह काहवत उस समय पर चरितार्थ हुई। जब दोनो मजदुर बच गये।