--------------
व्यवस्था सुधरने के बजाया ओर अधिक बिगडी
पालिका प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान रेलवे स्टेशन के बाहर वाहनो के प्रवेश को रोकने के लिये लगाये गये खम्भो को ट्रेकटर के द्वारा तोड दिया गया। जिससे वाहन चालको कि तो बल्ले बल्ले हो गयी लेकिन आम आदमी की मुस्किले और अधिक बढ गई। वाहने चालक शाम के समय रेलवे स्टेशन परिसर में भी वाहनो को बेधडक ले आये। जिससे पेदल गुजरने वाले राहगीरो की भी परेशानी का सामना करना पडा।
फोटो कैप्सन :- अतिक्रमण के दौरान ईओ के सामने विरोध करते व्यापारी
अतिक्रमण के दौरान जब्त किया गया सामान
-------------
नगरपालिका के ट्रक्टर ने तोडा बिजली का पोल
बडा हादसा टला
रींगस। कस्बे में सफाई व्यवस्था के लिये काम लिये जाने वाले नगरपालिका के ट्रकटर ने बागवानो के मौहल्ले में बिजली के खम्भे को टक् कर मार दी। टक् कर के बाद बिजली का खम्भा टैक्टर ट्राली के उपर ही आ गिरा। हादसे के दौरान बिजली की लाईन चालू थी लेकिन गनीमत रही कि काई बडा हादसा नही हुआ। पोल टूटने के कारण कई घन्टो तक मौहल्ले की लाईट गुल रही जिससे लोगो को गर्मी मे परेशानी का सामना करना पडा।