
डग : मुस्लिम समुदाय के लोगो ने सुबह ईदगाह पठारी परिसर में पवित्र माह रमजान के अन्तिम दिन ईदुउल फितर के पाक मोके पर नमाज अदा कर भाई चारे के साथ एक दूसरे के गले मिलकर ईद मनाई इस मोके पर हिन्दू समाज के लोगो ने साम्प्रदायिक सोहार्द को लेकर मुस्लिम समाज के लोगो को ईद की मुबारक बाद दी साथ ही उपखण्ड अधिकारी अषोक पुरूशवानी,डी.एस.पी. भागचन्द, नायब तहसीलदार कृश्ण मुरारी उन्हैल व डग थानाधिकारी लतीफ मोहम्मद व महावीर सिंह षेखावत ने भी ईद पर समाज के लोगो को षुभकामनाए दी डग ग्राम पंचायत द्वारा सभी मुस्लिम समाज के लोगो को ईत्र पान कराया इस मोके पर पुलिस प्रषासन ने सुरक्षा के पुक्ता इन्तेजमात किये मुस्लिम समाज के आमिर खान सदर ने बताया की सुबह 9ः
30 पर षहर काजी अमिरूद्धिन को घर से बेैण्ड बाजो के साथ ईदगाह पठारी लाया गया जहॉ पर ठीक 10ः05 बजे नमाज षुरू हो गयी जो 10ः30 तक चली तत्पष्चाात सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारक बाद दी ।