रात तीन बजे से बत्ती रही गुल,भंयकर हादसा टला।
अजीतगढ़ शाहपुरा नीमकाथाना स्टेट हाइवे पर स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम केन्द्र के सामने गुरूवार की रात ३बजे एक अज्ञात वाहन ने विद्युत पोल के जोरदार टक् कर मारी दी। जिससे रात ३बजे से शुक्रवार दिनभर पूरे शहर की बत्ती गुल रही। नजदीक स्थित पेट्रोल पम्प के कारण बड़ा हादसा होते होते टल गया। टक् कर इतनी तेज थी की विद्युत तार अपने डम्फ रो सहित दुर खड़े पेड़ पर जाकर लटक गये। भीषण गर्मी मे रात भर लोग अपनी छतो पर इधर उधर घुमते हुये नजर आये। दिन मे भी पसीने से तर बतर लोग परेशान रहे। देर शाम को ६बजे बिजली आने पर लोगो ने राहत की सांस ली। हादसे के बाद सुबह ८बजे कनिष्ठ़ अभियन्ता राकेश मीणा अपने कर्मचारियो सहित घटनास्थल पर पहुंचकर दिन भर की मशक् कत के बाद मरम्मत कार्य पूरा कर पाये। सामाजिक सद्भावना विकास मंच के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने सहायक अभियन्ता नासीर मन्सुरी से कहा कि कस्बे के मुख्य मार्गो से रास्ते मे आये विद्युत पोलो को सुव्यवस्थित करके हादसो को निमंत्रण देने वाली घटनाओ से निजात दिलावें।
सहायक अभियन्ता मन्सुरी ने कहा कि समस्या के पुख्ता इंतजाम करने के प्रयास कियें जायेगें।
अजीतगढ़ शाहपुरा नीमकाथाना स्टेट हाइवे पर स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम केन्द्र के सामने गुरूवार की रात ३बजे एक अज्ञात वाहन ने विद्युत पोल के जोरदार टक् कर मारी दी। जिससे रात ३बजे से शुक्रवार दिनभर पूरे शहर की बत्ती गुल रही। नजदीक स्थित पेट्रोल पम्प के कारण बड़ा हादसा होते होते टल गया। टक् कर इतनी तेज थी की विद्युत तार अपने डम्फ रो सहित दुर खड़े पेड़ पर जाकर लटक गये। भीषण गर्मी मे रात भर लोग अपनी छतो पर इधर उधर घुमते हुये नजर आये। दिन मे भी पसीने से तर बतर लोग परेशान रहे। देर शाम को ६बजे बिजली आने पर लोगो ने राहत की सांस ली। हादसे के बाद सुबह ८बजे कनिष्ठ़ अभियन्ता राकेश मीणा अपने कर्मचारियो सहित घटनास्थल पर पहुंचकर दिन भर की मशक् कत के बाद मरम्मत कार्य पूरा कर पाये। सामाजिक सद्भावना विकास मंच के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने सहायक अभियन्ता नासीर मन्सुरी से कहा कि कस्बे के मुख्य मार्गो से रास्ते मे आये विद्युत पोलो को सुव्यवस्थित करके हादसो को निमंत्रण देने वाली घटनाओ से निजात दिलावें।
सहायक अभियन्ता मन्सुरी ने कहा कि समस्या के पुख्ता इंतजाम करने के प्रयास कियें जायेगें।