शिव पंचायत मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा में उमड़ी श्रृद्वा,जालपाली आश्रम संत के सानिध्य में तूंतवाली (मानगढ़)में हुई शिव पंचायत मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा,पंगत प्रसादी
अजीतगढ़
क्षेत्र की गा्रम पंचायत जुगराजपुरा के गांव मानगढ़ स्थित तूंतवाली में शिव पंचायत मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन सोमवार को जालपाली आश्रम के संत रामलखनदास महाराज के सानिध्य में पं.नाथूराम शर्मा के नेतृत्व में विान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिव पंचायत की प्राण-प्रतिष्ठा करवाई । इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए वहीं दोपहर बाद आयोजित पंगत प्रसादी मं बड़ी संख्या में श्रृद्वालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की । प्रण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान संत रामलखनदास महाराज ने प्रवचन के दौरान कहा कि ईश्वर भक्ति से ही आनन्द की अनुभूति संभव है तथा मोक्ष प्राप्ति के लिए ईश्वर की आराधना ही एक मार्ग है । उन्होने श्रोताओं से कहा कि अगर भक्त मनोयोग से आराधना करता है तो भगवान भक्त के वश में हो जाते है । इस दौरान कार्यक्रम संयोजक मांगूराम सैनी,गिरधारीलाल,रामनारायण,श्रीकृष्ण,सुरेश,भवानी शंकर सैनी सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने संतों का स्वागत किया । प्राण-प्रतिष्ठा के बाद हवन की पूर्णाहूति तथा दोपहर बाद पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में श्रृद्वालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण कर संत आर्शीवचन एवं शिव पंचायत के दर्शन अखंड़ खुशहाली की कामना की । समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
अजीतगढ़
क्षेत्र की गा्रम पंचायत जुगराजपुरा के गांव मानगढ़ स्थित तूंतवाली में शिव पंचायत मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन सोमवार को जालपाली आश्रम के संत रामलखनदास महाराज के सानिध्य में पं.नाथूराम शर्मा के नेतृत्व में विान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिव पंचायत की प्राण-प्रतिष्ठा करवाई । इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए वहीं दोपहर बाद आयोजित पंगत प्रसादी मं बड़ी संख्या में श्रृद्वालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की । प्रण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान संत रामलखनदास महाराज ने प्रवचन के दौरान कहा कि ईश्वर भक्ति से ही आनन्द की अनुभूति संभव है तथा मोक्ष प्राप्ति के लिए ईश्वर की आराधना ही एक मार्ग है । उन्होने श्रोताओं से कहा कि अगर भक्त मनोयोग से आराधना करता है तो भगवान भक्त के वश में हो जाते है । इस दौरान कार्यक्रम संयोजक मांगूराम सैनी,गिरधारीलाल,रामनारायण,श्रीकृष्ण,सुरेश,भवानी शंकर सैनी सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने संतों का स्वागत किया । प्राण-प्रतिष्ठा के बाद हवन की पूर्णाहूति तथा दोपहर बाद पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में श्रृद्वालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण कर संत आर्शीवचन एवं शिव पंचायत के दर्शन अखंड़ खुशहाली की कामना की । समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे ।