रींगस। भैरू बाबा धाम का छोटा मैला रविवार 31 अगस्त को भेरेगा । जिसकी तैयारीयो को लेकर के मंदिर कमेटी व नगरपालिका प्रसाशन के द्वारा तैयारीया की जा रही है। मंदिर कमेटी ने बताया कि छोटे मेले में दिल्ली, कलकता, हरियाणा, बिहार आदि राज्यो के बाहरी दर्शनार्थी आते है । इस बार मंदिर के नव निर्माण के चलते आने वाले श्रृद्धालुओ की सुरक्षा व दर्शन व्यवस्था के लिये विशेष ईन्तजामात किये जायेगे। नगरपालिका प्रसाशन के द्वारा लाईट व सफाई की व्यवस्था करवायी जा रही है।