रींगस। राज्य सरकार द्वारा केबल टीवी पर मनोरंजन कर लागू करने, विधुत पोलो पर लगे डिस के तार हटाने के विरोध में केबल ऑपरेटर संघर्ष समिति राजस्थान के आव्हान पर शुक्रवार को रूरल केबल ऑपरेटर्स वेलफेयर समिति जयपुर संभाग के करीबन चालीस रूरल केबल ऑपरेटरो दिन भर प्रसारण बंद रखकर के विरोध जताया। समिति के प्रवक्ता ने बताया कि राजस्थान केबल ऑपरेटर संघर्ष समिति के आव्हान पर रींगस, चौमू, श्रीमाधोपुर, खाटूश्यामजी, खण्डेला, गोविन्दगढ, ढोढसर, मुण्डरू, खेजरोली, कालाडेरा, सामोद, सहित चालीस केबल ऑपरेटरो ने दिन भर केबल प्रसारण बंद रखा। प्रसार बंद होने के कारण लोगो को दिन भर परेशानी का सामना करना पडा । समिति के द्वारा मुख्यमंत्री को तीन सूत्रिय मांगो का ज्ञापन भी फैक्स किया गया।
S4U NEWS खबरो में रखे हरदम आगे
रींगस
शेखावाटी समाचार
सीकर
केबल प्रसारण बंद रहने से उपभोक्ता हुये परेशान