KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

 नन्द घर आनन्द भयों, जय हो नन्द लाल की...........................
छीपाबडौद कस्बे में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। देवालयों को विद्युत सजावट और फूल मालाओं से सजाया गया। ठाकुर जी का विशेष शृंगार कर किया गया। ठाकुर जी के विभिन्न रूपों में झाकियों को सजाया गया। कृष्ण मंदिरों में ठाकुर जी के दर्शन करने को श्रद्धालु उमड़े उन्होंने ठाकुर जी के दर्शन कर घर में सुख समृद्धि की कामना श्रीकृष्ण जन्म समय तक मधुर भजनों का गान कर वातावरण को भक्ति रस से सराबोर करते हुए दर्शनार्थियों को आनंदित किया सुबह से मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही।
मंदिरों में भिन्न भिन्न रूप की झांकी सजाई गई। कस्बे के मां दुर्गा मंदिर पंजाब कोलोनी सब्जी मण्डी,राजमन्दिर , छीपो का बड़ा मन्दिर,शनि मन्दिर,होली का खुंट , हाट बाजार हनुमान चौराहा यादव मोेहल्ले सहित अन्य जगहो पर श्रीकृष्ण की मनमोहक झाकिंया सजाई गई इस दौरान मां दुर्गा मंदिर पंजाब कोलोनी और हाट बाजार में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर पंजेरी खीर, पंचामृत का प्रसाद श्रद्वालूओ वितरित किया। वहीं राधा कृष्ण मंदिर यादव मोहल्ले में भगवान के विशेष रजत आंगी कर रेशमी व मखमली वस्त्र एवं स्वर्ण आभूषण धराकर श्रंृगारित किया।
 बाल गोपाल के दशर्नो के लिये मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हाट बाजार में बनाई गई बांके बिहारी की झांकी दर्शन प्रमुख आकर्षण रही। वहीं विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सुशिला देवी आर्दश विद्या मन्दिर द्वारा विद्यालय में सजीव झांकीया सजाई गई और कृष्ण राधा बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कृष्ण बनो प्रतियोगिता में आकाश राठोर नें प्रथम स्थान प्रियांशु पारीक ने द्वितीय और रोनक पारीक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं राधा बनो प्रतियोगिता में राशी चोरसिया नें प्रथम स्थान धनश्री भगत ने द्वितीय और ऋषिका सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हे विद्यालय परिवार की ओर से पुरुस्कृत किया गया।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.