.jpg)
इसी दौरान अलग अलग विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत मनमोहक एवं समाज में व्याप्त बुराईयों को लेकर कार्यक्रम की प्रस्तुती दी, द सन पब्लिक स्कूल ने सामाजिक बुराईयों को लेकर जैसे बालविवाह, भ्रुण हत्या, महिला अत्याचार, जैसी भयानक समस्याओ को नाटयृ रूपान्तर कर समाज और सरकार के बीच प्रस्तुत किया तो अम्बेडकर प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने खूब लडी मर्दानी वोती झांसी वाली रानी थी के आधार पर सांस्कृतिक प्रस्तुती दी, न्यू एकलव्य विद्यालय ने राधा कृष्ण व गोपियों को लेकर प्रस्तुती दी ।
कस्बे में ग्राम पंचायत, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सहकारी सौसायटी, एवं सरकारी व निजी विद्यालय कमला कान्वेन्ट, द सन पब्लिक विद्यालय, न्यू एकलव्य स्कूल, न्यू स्टार पब्लिक स्कूल, आईडियल पब्लिक स्कूल में संस्था प्रधानो ने झण्डारोहण कर परेड ग्राउण्ड पहुंचे वही आदर्श विद्या मंदिर में समाजसेवी पुखराजमल वैद के द्वारा ध्वजारोहण कराकर श्रीफल शाल भेंटकर सम्मानित किया गया,
विधायक सुनैरीवाल ने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिंधियों द्वारा शुरू की गई विकास योजनाओं के बारे में अवगत कराया, कहा कोई भी क्षैत्र विकास से अछूता नही रहेगा, विधायक बनने के बाद पहली बार डग मुख्यालय पर तिरंगा पहराने के लिए आमंत्रण को लेकर पंचायत समिति के कर्मचारीयों को धन्यवाद दिया । कार्यक्रम के अंत मे विजेताओं को पुरूस्कार वितरीत कर सम्मानित किया गया ।