डग - कस्बे के चौकडी दरवाजा स्थित तेजेश्वर महोदव मंदिर में छत निर्माण का भूमिपूजन किया गया, मंदिर में छत का निर्माण किया जावेगा, मंदिर में लम्बे समय से छत के अभाव में भक्तो को परेशानी का सामना करना पड रहा था, पूजा के दौरान भी व्यवधान आ रहा था इसे देखते हुऐ ग्राम पंचायत ने मंदिर परिसर में छत निर्माण का प्रस्ताव करवाया तत्पश्चात् शुक्रवार गणेश चतुर्थी के शुभ मुहुर्थ पर भूमि पूजन पूजारी राधेश्याम शर्मा द्वारा विधि विधान व मंत्रोच्चारण द्वारा किया गया । इस अवसर पर विकास समिति अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह परिहार, जैन श्वैताम्बर सौश्यल ग्रुप अध्यक्ष राजेन्द्र जैन व्याख्याता, प्रकाश आनंद, सुभाष सोनी, गोविन्द भावसार, सहित गणमान्य नागरिक व भक्तजन मौजूद रहे ।