अजीतगढ़ कस्बे सहित क्षेत्र के गांवो मे पिछले कई दिनो से बिजली की कटौती होने के कारण आमजन परेशान हो रहे है। जानकारी के अनुसार कस्बे सहित अजमेरी,हरीपुरा,टटेरा,सांवलपुरा तंवरान,मानगढ़,दिवराला,गढ़टकनेत ३३ केवी ग्रेड़ से जुड़े गांवो व ढ़ाणियो मे बिजली कटौती होने के कारण ग्रामीण अस्त व्यस्त हो रहे है। घंटो घंटो बिजली गुल रहना आम बात हो गई है। इस संम्बध मे अजीतगढ़ बिजली निगम के सहायक अभियन्ता मोहम्मद नासीर मंसूरी का कहना है कि जितनी बिजली हमारे पास आ रही है उतनी हम दे रहे है। आगे से ही जीरो लोड़ आने के कारण से बिजली गुल की समस्या हो रही है।