छीपाबड़ौद -तहसील क्षैत्र के ग्राम पंचायत मुख्यालय भावपुरा मेें निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से राजकीय माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा शर्मसार यात्रा का निकाली गयी। जिसमें जिला सन्दर्भ समूह के सदस्यो ने कई महत्वपूर्ण बातो का वर्णन किया तथा लोगो को खुले में शौच करने से होने वाली बीमारीयों से अवगत कराया।ब्लॉक समन्वयक ललित गोयल द्वारा बताया गया कि, शर्मसार रेली के बाद विद्यालय परिसर में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में महिला और पुरूष उपस्थित हुऐ। , टीना नामदेव व हर्षिता गौतम द्वारा गॉव मे खुले मे शौच करने से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के दौरान सरपंच व सचिव पुरुषेतम नामदेव, ग्रामीण आजिविका मिशन के पदाधिकारी रोजगार सहायक हेमराज, तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता महिला पर्यवेक्षक चन्द्रप्रभा ओझा सन्दर्भ समूह के सदस्य इन्द्रेश बाचोलिया, जगमोहन वैष्णव। भी मौजूद रहै।