KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

त्रिदिवसीय महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

डग : कस्बे के जैन श्वैताम्बर मूर्तीपूजक संघ द्वारा परमपूज्य पियूषरसा श्रीजी म.सा. की द्वितीय पूण्य तिथी के अवसर पर त्रिवसीय दिवसीय महोत्सव पावनकारी निश्रा रत्नारत्न ज्योति श्रीजी म.सा. की शिष्या वर्धमान तपोनिधि अक्षय ज्योती श्रीजी म.सा. एवं निराग ज्योति श्रीजी म.सा. के सानिध्य में महापूजन व अन्य कार्यक्रम रविवार को सम्पन्न हुआ । त्रिवसीय कार्यक्रम में चलो जिनवर भेंटन को, उवसग्गहरं महापूजन, और रविवार को गुणानुवाद सभा एवं सिद्धचक्र महापूजन का आयोजन किया गया, महापूजन में कस्बे व क्षैत्र के मध्यप्रदेश व राजस्थान के श्रावक श्राविकाओं ने भाग लिया । प्रदीप कुमार विजावत चौमहला से पधारे विधीकारक ने महापूजन सम्पन्न करवाई, कार्यक्रम के अलावा मूर्तीपूजक संघ के श्रावक व श्राविकाओं द्वारा अधिक से अधिक संख्या में तप किए जा रहे है जिसमें नवकार एकासना, अठठ्ाइ, उपवास सहित कई आराधना की जा रही है ।
जीवनी :- पियुष रसा श्रीजी म.सा. का जीवन कस्बे मे गुजरा, जहां सुरेखा श्रीजी म.सा. के सानिध्य मे दो वर्ष तक संयम जीवन बिताया, 26 फरवरी 1984 में दिक्षा लेकर पियुष रसा श्रीजी म.सा. नाम पाया, 28 वर्ष तक मध्यप्रदेश राजस्थान मेवाड गुजरात, महाराष्ट्र, कच्छ आदि प्रदेशों में विचरण कर 50000 किमी का विहार किया, म.सा. ने अध्ययन में बहुत रूची थी, संस्कृत, प्राकृत, व्याकरण, भाष्य प्रकरण, कर्मग्रथ, वैराग्य वितराग, तत्वार्थ, क्षैत्र समास, बडी सग्रहणी आदि का वाचन किया, उन्हौने अपने जीवन में कई तपस्याऐं कि जिनमें मासक्षमण, सिद्धीतप, चतारअठठ् तप, गौत्तमकमल तप, गणधरतप, अठठ्ाई, नौ उपवास, नवपद ओली, वर्धमान तप की 48 ओली मौन ग्यारस सहित कई तपस्याऐ की, म. सा. के ज्ञान गर्भित प्रवचन श्रवण कर कई भाविको का जीवन परिवर्तन हुआ लेकिन केन्सर की महाबिमारी ने घेर लिया, तन व्याधि व मन मे समाधी थी नवकार मंत्र का स्मरण करते करते दो वर्ष पूर्व मूलून्ड में देवलोक गमन हुए ।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.