
छीपाबड़ौद -तहसील क्षैत्र के उमरिया गांव में राजस्थान सरकार की और से संचालित 108 एम्बुलेन्स आपातकालीन सेवा का डेमो किया गया इएमटी रामस्वरुप वैष्णव ने बताया की डेमो कार्यक्रम के तहत 108 एम्बुलेन्स से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां जनता तक पंहुचाई व उमरिया तेजाजी के मेले में एम्बुलेन्स की जानकारी व सुविधाओं से लेकर जुड़े पर्चे भी बांटे गये। डेमो कार्यक्रम के दोरान जिला प्रभारी जितेन्द्र भी मोजुद थे।