

रींगस। राजकीय स्कूलो का एकीकरण का विरोध थमने का नाम नही ले रहा है। शिनिवार महरोली गाव के लोगो ने भी स्वतंत्रता सेनानी स्व. भूरादास कामड के नाम के स्कूल का समायोजन गंाव के अन्य स्कूल में करने का विरोध जताया तथा स्कूल के शिक्षको को कमरे बंद कर दिया। स्कूल को बंद किये जाने से नाराज ग्रामीण पूर्व सरपंच राजू फोजी के नेतृत्व में स्कूल में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस स्कूल की जमीन स्वत्रंत्रता सेनानी की पत्नी के द्वारा इसी शर्त पर दान की गयी थी की उनके नाम से स्कूल का संचालन हो। बाद में मोके पर पहूंचे उच्च अधिकारी बीडीओ व एबीईईओ के द्वारा अगले आदेश तक स्कूल को यथावथ रखने का आश्वासन मिलने पर लोग माने तथा शिक्षको कमरे से बाहर निकाला। ग्रामीणो ने विद्यालय का शुचारू रखने की मांग को लेकर के जिला कलेक्टर, शिक्षा अधिकारी व मुख्यमंत्री सहित अनेक विभागो को ज्ञापन भेजा है। इस दौरान कमलकांत, नाथूराम, अशोक, चेतन, सोहनलाल, सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। वही सरगोठ के मोठयावाली ढाणी के लोगो ने राजकीय प्राथमिक स्कूल का समायोजन सरगोठ स्थित स्कूल में करने का विरोध जताया ग्रामीणो ने बताया कि स्कूल में 26 बच्चो का नामांकन है तथा अब जिस स्कूल में समायोजन किया गया है उसकी दूरी सात किमी. हैं। दूरी अधिक होने के कारण छोटे बच्चे स्कूल जाने में अस्मर्थ है।