.jpg)
डग : कस्बे के जैन श्री सकल संघ द्वारा महापर्व पयुर्षण पर्व की समाप्ती पर भगवान शांतीनाथ भगवान की आंगी रचाकर पालकी में विराजीत कर वरघोडा निकाला । वरघोडा पदमप्रभु भगवान जिनालय से प्रारंभ हुआ जो कस्बे के गणेश चौक, बुधवारिया दरवाजा, बस स्टैण्ड, गंगधार दरवाजा, नीमचौक होते हुए अपने गंतव्य स्थान पदमप्रभु जिनालय उपाश्रय मे पहुंचा । वरघोडा मे जैन श्री संघ के श्रावक सफेद वस्त्र व श्राविकाओं ने केसरियां वस्त्र पहने हुए थे, वरघोडा में चातुर्मास में विराजीत पूज्य साध्वीजी अक्षय ज्योती श्रीजी म.सा. एवं निराग ज्योति श्रीजी म.सा. साथ थे, वरघोडा का ग्राम पंचायत परिसर मे विकास समिति अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह परिहार द्वारा श्रीफल भेंट कर श्रावक श्राविकाओं व तपस्वीयों का स्वागत किया । जैन उपाश्रय में चौदह स्वप्नो व आरतीयों की बोली लगाई गई तत्पश्चात सकल श्री संघ का स्वामीवत्सल्य रखा किया गया ।
जन्मदिवस मनाया:- सकल श्री संघ द्वारा शनिवार को परमपूज्य रत्नज्योती जी म.सा. का 60 वां जन्मदिवस मनाया इस उपलक्ष्य में जैन उपाश्रय में 60 दिपक, 60 गवली, 60 लक्की ड्रा का आयोजन किया गया, नन्ही नन्ही बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से नवकार महिमा, जैन धर्म, साधु भगवंतो के जीवन चित्रण को दर्शाया, इस मौके पर अरिहंत नवयुवक मण्डल, मणिभद्र वीर मण्डल, नवरत्न परिवार के सदस्यों ने बढचढकर भाग लिया ।