
रींगस। भैरू बाबा धाम के छोटे मैले के दौरान रविवार को लाखो भक्तो की भीड उमडी। शनिवार रात्री बारह बजे से ही लोगो की भीड आनी शुरू हो गयी थी जो कि जिन भर जारी रही। लोगो सुबह के समय आलम ये था कि लोगो को दर्शन के लिये चार से पांच घन्टो के लिये लाईन में लगना पडा। मैले के दौरान सूर्यमण्डल समाज सेवी संस्था के कार्यकर्ताओ के द्वारा व्यवस्थाओ में सहयोग किया। लोगो ने भैरूजी की जोहडी में स्नान करके भैरूबाबा की पूजा अर्चना की व मन्नते मांगी। मैले के दौरान कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस व होमगार्ड के जवानो को लगाया गया।