
सेफरागुवार- कस्बे मे गुरूवार को अग्रवाल समाज के द्वारा महाराज अग्रसेन की जयंती मनाई तथा कस्बे के मुख्य मार्गो मे झांकी सजाकर शोभायात्रा निकाली। इस अवसर पर भण्डारा प्रशाद का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर अग्रवाल समाज अध्यक्ष पुष्कर महाजन, सुरेश कुमार अग्रवाल, तनलाल,श्यामलाल,सत्यनारायण, अमित, बंटी, जगदीश, गोपाल, पवन आदी लोग मौजूद थे।