रींगस। राष्ट्रीय राजमार्ग पर रिको मोड के पास बाईक व टैम्पो कि भिडन्त में दो युवक घायल हो गये। जिनकी हालत गम्भीर होने पर उन्हे जयपुर रैफर किया गया। जानकारी के अनुसार द्वारका प्रसाद चोधरी व उसका सहकर्मी बाईक से चौमू जा रहे थे। रिक्को मोड के पास ट्रैम्पो ने बाईक टक्कर मार दी। मोके पर 108 एम्बूलैंस न पहूंचने पर दोनो युवको को हाईवेपेटाªेलिग की गाडी से रींगस सीएचसी में भर्ती करवाया गया जहां द्वारका प्रसाद की गम्भीर होने पर उसें जयपुर रैफर कर दिया गया। दोनो युवक चौमू के एक निजी अस्पताल में नर्सिगकर्मी है।