
डग : डग ग्राम पंचायत के ग्राम सादडो का खेडा मे दोपहर 2 बजे के लगभग सादडो का खेडा निवासी गोकुल मेहर के पुत्र जीवन मेहर उम्र 7 वर्ष अपनी बकरियों को चराने के लिए जंगल मे तलाई की और गया हुआ था, जहां वह अपनी बकरियां चराते समय अपने कपडे खोल नहाने के लिए चला गया वहां खडे दो बच्चो ने बालक को डूबते हुए देखा तो वह गांव की और भागते हुए गए और गांव में सूचना दी । ग्राम वासी वहां से भाग कर बालक को बचाने के लिए वहां से दोड के आए और वहां आकर देखा तो बालक का कोई अता पता नही था । करीब 2 से 3 घण्टे अथक प्रयास के दौरान जेसीबी के माध्यम से तलाई की पाल को तोडकर तलाई का पानी निकाला गया तो बालक एक गहरे गडड्े मे डूबा हुआ था ग्रामीणों ने बालक को बाहर निकाला गया । करीब 2 व 3 तीन घण्टो तक चली बालक को ढुढने की मुहिम के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी नही पहुंचे । बालक को निकाले जाने के बाद नायब तहसीलदार व पुलिस एएसआई मौके पर पहुंचे बालक के शव को डग अस्पताल पहुंचाया गया जहां पोस्टमार्डम करवा शव को परिजनो को सुपुर्द किया ।