KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

विजन सेन्टर का किया शुभारम्भ

 छीपाबडौद कस्बे में सोमवार को विदिशा मध्यप्रदेश के विधायक गोरधन लाल उपाध्याय एवं भाजपा नेता महाराज सिंह सिंघवी ने हाट चोक स्थित विजन सेन्टर का विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर शुभारम्भ किया  वहीं आर्य समाज भवन में आयोजित नेत्र शिविर के सादा समारोह में आगन्तुकों ने शिरकत की जिसमें विधायक गोरधन लाल उपाध्याय,महाराज सिंह सिंघवी, नीलेन्द्र रावल मेनेजर आनंदपुर, मनोज शर्मा झालावाड, भरत बाठला, शकील अहमद, सूरजमल गोयल आदि प्रमुख थे गोरतलब है कि छीपाबडौद हर माह की भाँति निरूशुल्क नेत्र जाँच एवं लैन्स प्रत्यारोपण का 52 वाँ शिविर भारत विकास परिषद शाखा छीपाबडौद के तत्वावधान में स्व. लक्ष्मीचंद गोयल की पुण्यस्मृति मे वीरेन्द्र गोयल  के सहयोग से सतगुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय अनन्तपुर द्वारा 22 सितम्बर 2014 सोमवार को आर्य समाज भवन हाट चौक छीपाबडौद में लगाया गया जिसमें डा.राजेश देवडा एवं सतगुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय अनन्तपुर की चिकित्सकों की टीम द्वारा 635 मरीजो की जाँच कर निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गई एंव 170 मरीजो को आपरेशन के लिये चिन्हित कर सतगुरू संकल्प नैत्रचिकित्सालय आनंदपुर भैजा गया शिविर में सांगोद, मांगरोल, अंता, किशनगंज, बांरा, मांगरोल ,अकलेरा, अटरू तहसील के मरीज शिविर मे निःशुल्क जांच और आपरेशन करवा रहे है शिविर में सुरेश अदलक्खा,राकेश दक्षिणी, महेन्द्र नागर,नरेन्द्र बाठला,धीरज बाठला ,अखलेश गर्ग,लक्ष्मीकाँन्त गौतम आदि भारत विकास परिषद के सदस्यों का सहयोग रहा अभी तक कुल 52 शिविरों में 24482 मरीजों की जाँच कर निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गयी एवं 7922 मरीजो के ऑपरेशन किये जा चुके है समारोह में भारत विकास परिषद् के सदस्यों ने आगन्तुकों का तिलक लगाकर माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भैट किये वही संचालन पप्पू चक्रधारी ने किया

Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.