सैन समाज ने सरकार से की मांग,
अजीतगढ़ कस्बे मे सैन समाज ने शनिवार को बैठक़ आयोजित करके समाज की दशा व दिशा पर चर्चा की। सामाजिक परिलाभ के लिए सदस्यो ने समाज हित मे केश कला बोडऱ् का गठऩ शीघ्र करने की सरकार से मांग की। सैन समाज महासंगठन नवयुवक मण्ड़ल अजीतगढ़ के अध्यक्ष कैलाश लीलड्या ने बताया कि केश कला बोडऱ् की मांग कई वर्षो से की जा रही है। हाल ही मे महासंगठन द्वारा त्रिवेणी धाम मे आयोजित सम्मान समारोह मे विधायक राव राजेन्द्र सिंह को भी उक्त उद्ेश्य का मांग पत्र सौंपा गया है। इस अवसर पर सत्यनारायण जसाईवाल,रूड़मल लिसाडिय़ां,सत्यनारायण छिछोलियां,धर्मा नाई सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
अजीतगढ़ कस्बे मे सैन समाज ने शनिवार को बैठक़ आयोजित करके समाज की दशा व दिशा पर चर्चा की। सामाजिक परिलाभ के लिए सदस्यो ने समाज हित मे केश कला बोडऱ् का गठऩ शीघ्र करने की सरकार से मांग की। सैन समाज महासंगठन नवयुवक मण्ड़ल अजीतगढ़ के अध्यक्ष कैलाश लीलड्या ने बताया कि केश कला बोडऱ् की मांग कई वर्षो से की जा रही है। हाल ही मे महासंगठन द्वारा त्रिवेणी धाम मे आयोजित सम्मान समारोह मे विधायक राव राजेन्द्र सिंह को भी उक्त उद्ेश्य का मांग पत्र सौंपा गया है। इस अवसर पर सत्यनारायण जसाईवाल,रूड़मल लिसाडिय़ां,सत्यनारायण छिछोलियां,धर्मा नाई सहित अनेक लोग उपस्थित थे।