

छीपाबडौद - कस्बे के बीच से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 90 पर रोजाना घ्ंाटो जाम के हालात बने रहते है वही प्रशासन और पुलिस को भारी मशक्कत के
बाद अन्त समस्या को हल करने की जहमत उठानी पड़ती है लहसुन मंडी हरनावदा जागीर से अकलेरा नाके के बीच रोड़ पर दुकानो के बाहर हो रहे अतिक्रमण ओर कस्बे में बन रहे सीसी सड़क के कारण गुजरने वाले वाहनो को दो से चार घ्ंाटो मे कस्बा पार करना पड़ रहा है बारां से अकलेरा जाने वाले हरनावदा शाहजी की ओर से आने वाले वाहन चालको को बड़ी परशानी का सामना करना पड़
रहा है जबकि अकलेरा रोड़ एक तरफ सी.सी. रोड़ बनने मे परेशानी ज्यादा बढ़ गई है कस्बे की समस्या की निजात पाने के के लिये अभी प्रशासन के पास
फिालहाल कोंई योजना नही है जबकी उपखण्ड़ अधिकारी अजय कुमार आर्य नेप्रस्तावना उक्त कार्य का एक डमी मेप तैयार किया है अधिकारी ने बताया कि
ढोलम चौराहे से धान मंड़ी तक पुराने बायपास को उपयोग मे लेकर ट्र्ाफिकडायवर्ट करने के योजना है वही सवरे आठ से शाम तक भार युक्त वाहनो के कस्बे में प्रवेश निषेद्व करने की ही योजना पर सम्बधित अधिकारीयो से चर्चा की जावेगी तो जाकर कही कस्बे के जाम हालातो पर काबु पाया जा सकता है वही स्थानीय प्रशासन और पुलिस को अतिक्रमण करने वालो पर सख्त
कार्यवाही करने के निर्देश भी जारी किये जावेगे