
रींगस। रोटरी क्लब के तत्वाधान में आयोजित तीसरे मासिक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभीन्न रोगो के कुल 178 रोगीयो की स्वास्थ्य जांच की गयी। शिविर का शुभारम्भ क्लब के सदस्यो व डॉक्टरो की मोजूदगी में दीप प्रजवलन करके किया गया। शिविर में आये खण्डेला विधायक बंशीधर बाजिया ने रोटरी क्लब के कार्यो की सराहना की। शिविर के दौरान एसबीएल वर्ल्ड क्लास होम्योपेथी के प्रबंधक अरविन्द सिंह एवं पीसी शर्मा के द्वारा रोगीयो को निशुल्क दवाईयो का वितरण किया गया। शिविर के दौरान विरेष्ठ जनो स्वतंत्रता सेनानी कालीदास स्वामी, मालीराम अग्रवाल, रघुवीर सिंह, आनन्दीलाल आदि ने भी आने वाले शिविरार्थीयो को अपनी सेवाये दी। इस दौरान डॉ. अजय सक्सैना, डॉ. राजेन्द्र आचार्य, डॉ.गोरव शर्मा, क्लब अध्यक्ष शिवलाल मीणा, ललित अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।