KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

छीपाबडौद में विश्व हिन्दू परिषद् ने ज्ञापन सौंपा



छीपाबडौद - छीपाबडौद प्रखंड के विश्वहिंदू परिषद् के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को अपनी महत्वपूर्ण मांगों के समाधान हेतु जरिये तहसीलदार ज्ञापन सौपा ज्ञापन के अनुसार कस्बे के मुख्य मार्गों से मांसाहारी दुकानें हटाने,गिरोह के रूप में मारपीट कर सामान्य जन में भय पेदा करने वालों पर अंकुश लगाने एवं कच्चा चमडा मांस वितरण के वाहनों को आबादी से दूर रखने सम्बन्धी मांगों को प्रमुखता से रखा गया है ज्ञापन से पूर्व बजरंगदल विश्वहिंदू के कार्यकर्ताओं द्वारा केसरिया पट्टा धारण कर गढ़ी चोक से सामान्य सभा के रूप में मोटरसाइकिल रेली द्वारा सम्पूर्ण कस्बे में वंदेमातरम् के नारे सुनाई दिये विश्वहिंदू परिषद् के नगर अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता ने पत्रकारों को प्रेसनोट जारी कर बताया कि छीपाबडौद कस्बे में सामान्य जनों से मारपीट कर भय का माहौल पैदा किया जा रहा है रविवार को मोती मस्जिद के सामने डॉ. रामचरण चंदेल के मकान के सामने से उनके निजी वाहन को हटाकर सगीर कबाडी की दुकान वाले ने अपना स्वयं का वाहन खड़ा करने का प्रयास किया जिसके मना करने पर डॉ. रामचरण चंदेल के पुत्र सिद्धार्थ चंदेल को कबाड़ी के पुत्रों एवं 8-10लोगों द्वारा जान से मारने का प्रयास किया एवं घर के अन्दर घुसकर महिलाओं से मारपीट कर अभद्रता की  गई गुप्ता ने बताया कि इतना सबकुछ होने के बाद भी पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज होने पर उपयुक्त कार्यवाही नहीं की गई यदि शीघ्र समय रहते समस्याओं  का समाधान नहीं किया गया तो परिषद् द्वारा आक्रोश वत सख्त कदम उठाये जायेगे ज्ञापन के समय प्रशासन की ओर से तहसीलदार जगमोहन शर्मा थानाप्रभारी उमेश मेनेरिया और परिषद् के दामोदर सोनी, ओमप्रकाश  गोयल,नरेन्द्र मित्तल,अंकुर गुप्ता,अशोक पारीक, भीम पेंटर,अनिल जैन,महेन्द्र नागर,सोनू गोत्तम, पीयुष गोत्तम, रविन्द्र जीवन, अजय चोरसिया,नितिन नामदेव, रामभरोस वेष्णव,कुलदीप गूर्जर समेत सेकड़ों लोग उपस्थित थे
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.