

60 तोला सोना, 10 किलो चांदी, 4 लाख नकदी पर किया था हाथ साफ
21 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
हरनावदाषाहजी। कस्बे में ष्यामसंुदर खंडेलवाल के घर पर 10 अक्टूबर की रात्री को अज्ञात चोरों द्वारा एक मकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जेवर व नकदी सहीत कुल 35 लाख पर चौरों ने हाथ साफ किया था। पुलिस निश्क्रियता के चलते 21 दिन गुजर जाने के बाद भी इसका राज नहीं
खोल पाई है। पुलिस को कोई सफलता नहीं मिलने पर कस्बे वासियों व व्यपारियों में दहषत के साथ आक्रोष व्याप्त है। पुलिस की निश्क्रियता के विरोध में कस्बे वासियों ने बंद का आव्हान किया है। इस संबध में गुरूवार को व्यापारी वर्ग एवं कस्बेवासी रेली के रूप में उपतहसील एवं पुलिस थाने पहुॅंचे। उपतहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार करणसिंह को ज्ञापन सोंपा। उसके बाद पुलिस प्रषासन के खिलाफ नारे लगाते हुए थाने में उपस्थित हुए। थानाधिकारी मानसिंह चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नकबजनी की भारी वारदात पर पुलिस को सफलता नहीं मिलने के विरोध में कस्बा अनिष्चितकालीन बंद करने एवं चक्काजाम करने का आव्हान किया। कस्बे में दिखी एकजुटता भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ता एकसाथ पहॅुंचे थाने। कस्बे में हुई चोरी पर पुलिस को सफलता नहीं मिलने के विरोध में गुरूवार को सभी पार्टी वर्ग एक साथ नजर आया। सभी पार्टी के कार्यकर्ता एवं
व्यापारी वर्ग 1 किमी रैली के रूप में पैदल चलकर थाने में ज्ञापन देने पहुॅंचे। इनमें ष्यामसुदंर खण्डेलवाल, मुरली खण्डेलवाल, तेजबहादुर सिंह सोनगरा, खलील मोलाना, राजेन्द्र हेड, सुरेष खण्डेलवाल, परमानन्द पारेता, ओम खण्डेलवाल, मांगीलाल जेन, हेमन्त दौलिया, रोहित खण्डेलवाल, नीरज सनाड्य, कमल गुर्जर, जगदीष विजय, दैवेन्द्र पंचौली, मनीश खण्डेलवाल, राजेष मिश्रा, हनुमान मिश्रा, राधे प्रजापति, रईस मंसूरी, प्रमोद जेन, राजेष वैश्णव, लक्ष्मीविजय, कल्लूभाई मंसूरी, सुरेन्द्र षर्मा, मुस्ताक, ष्याम यादव, अंकित त्यागी, हेप्पी गेरा, चन्द्रप्रकाष सोनी, लोकेष षर्मा,असलम षैख, कुलदीप गौतम, रमेष चौरसिया, मुरली नागर, योगेष विजय, ओमप्रजापति सभी भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
--------------
थानाधिकारी ने मांगा 5 दिन का समय
हरनावदाषाहजी थानाधिकारी मानसिंह चौधरी ने बताया अब तक 40 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई है। पुलिस भरसक प्रयास कर रही है। छीपाबड़ौद थानाधिकारी उमेष मनेरिया पुरी टीम के साथ 20 दिन से क्षैत्र में घूम रहे है। कस्बा मध्य प्रदेष सीमा से सटा होने के कारण मप्र. में भी चोरों की सरगर्मी से तलाष जारी है। थानाधिकारी ने कस्बे वासियों , व्यपारियों के विरोध को देखते हुए षांती की अपील की। कहा मुझे इस क्षैत्र में अभी 15 दिन हुए हैं क्षैत्र को समझने में समय लगा है आप मुझे 5 दिन का समय ओर दें।