

डग : कस्बे के पुलिस थाना परिसर में शांती समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पुलिस उपअधिक्षक भागचंद ने की, बैठक कस्बे में आने वाले मुस्लिक समाज के मोहर्रम को लेकर शांती व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीएलजी एवं शांती समिति के सदस्य सहित कस्बे के गणमान्य नागरिको को आमंत्रित किया गया, ताजिए निकलते समय रास्ते में आने वाली समस्यायों को लेकर
संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया जिसमें बिजली के तारो को उपर उठाना एवं मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए संबंधित
अधिकारियों को निर्देश दिए गए साथ ही थानाधिकारी व बिजली विभाग जेईएन के नेतृत्व में टीम बनाकर कस्बे का जायजा लिया गया, वही बैठक में मौजूदा
थानाधिकारी मोहनसिंह शक्तावत के एक माह में ही स्थानान्तरण को लेकर सीएलजी सदस्यों ने रोष जताया । राष्ट्रीय एकता के लिए ली शपथ:- पुलिस थाना परिसर में पुलिस उपअधिक्षक भागचंद ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जेईएन, थानाधिकारी, पटवारी, स्टाफ, सीएलजी सदस्यों को एकता बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई गई । बैठक में तहसीलदार गिरिर्राज शर्मा, नायब तहसीलदार कृष्ण मुरारी मीणा, थानाधिकारी मोहनसिंह शक्तावत, सहित सीएलजी सदस्यों सहित गणमान्य नागरिक
मौजूद थे ।