

डग : कस्बे के पदमप्रभु जैन मंदिर परिसर में जैन श्वैताम्बर सौश्यल ग्रुप शाखा डग के नवनियुक्त अध्यक्ष कमल जैन को डग शाखा का अध्यक्ष बनाए जाने पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान नवकार महामंत्र का स्मरण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई, इसी दौरान अतिथीयेां ने दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को गति दी एवं अतिथीयांे का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । अध्यक्षता एवं शपथ प्रदाता प्रकाश भटेवरा राष्ट्रीय अध्यक्ष, दिलीप गोटावाला राष्ट्रीय सचिव, मुख्य अतिथी मनोरमा जैन जिला प्रमुख झालावाड़, भागचंद पुलिस उपअधिक्षक गंगधार, व सुनिल जी जैन अध्यक्ष राजस्थान रीजन, विशिष्ठ अतिथी जसवंत कोठारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सुभाष वैद सचिव राजस्थान रीजन, के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जैन सोश्यल ग्रुप के नवनियुक्त अध्यक्ष कमल जैन, चेयमेरन प्रकाशचंद गुगलिया, अभिषेक वैद व पवन श्रीश्रीमाल सचिव, मनोज रजावत व पंकज कटारिया उपाध्यक्ष, ललित गांग कोषाध्यक्ष, सुरेश कागोतिया प्रचार सचिव सहित कार्यकारीणी दम्पत्ति सदस्यों को शपथ राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा ग्रुप के रितीरिवाज अनुसार शपथ दिलाई गई । शपथ ग्रहण के दौरान निवृतमान अध्यक्ष राजेन्द्र जैन ने वर्तमान में नवनियुक्त अध्यक्ष कमल जैन को कार्यभार सोंपा वही नवनियुक्त ग्रुप के अध्यक्ष सहित सदस्यों ने निवृतमान अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार जैन का स्वागत किया ।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष भटेवरा ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रुप के सभी दम्पत्ति सदस्यों को अपनी निस्वार्थ भाव से ग्रुप को चलाना है ग्रुप के सभी कार्यक्रमो को सफल बनाना है एवं समाजसेवा मानवसेवा व राष्ट्रसेवा एंव मेत्री से संगठन के लिए कार्य करना है । पुलिस उपअधिक्षक भागचंद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जैन सिद्धान्तो पर जो व्यक्ति चलता है वो कभी असफल नही हो सकता है मैंने भी जैन समाज की जैन दर्शन नामक पुस्तक को पढा है तथा अपने रोजमर्रा के कार्यक्रम में उसी दर्शन के हिसाब से कार्य करता हूं ग्रुप के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी संबोधित किया वही पूर्व में 6 वर्षो से चल रहे जैन सौश्यल ग्रुप के कार्यक्रमो में पूर्ण रूप से सहयोग देने के लिए डग विकास समिति अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह परिहार का फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
शपथ ग्रहण समारोह में थानाधिकारी मोहनसिंह शक्तावत, नायब तहसीलदार कृष्णमुरारी मीणा, विकास समिति अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह परिहार, पेंशनर समाज के नंदलाल शर्मा, हीरालाल शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, जैन श्वैताम्बर सौश्यल ग्रुप भवानीमण्डी, चौमहला, आगर, बडौद, के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र कुमार जैन ने किया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान जन गण मण से किया गया ।