

छीपाबडौद थाना क्षेत्र के हरनावदा जागीर ग्राम में लहसुन व्यापारी एवं
भाजपा जिला परिषद सदस्य परमानन्द मित्तल के निवास के समीप व्यापारिक
प्रतिष्ठान पर शनिवार रात्रि को अज्ञात चोर शटर को पत्थर से तोड कर ढाई
लाख रुपये ले भागे मित्तल ने बताया कि उनके मुनीम द्वारा नीचे स्थित आफिस
में देरशाम को अलमारी में ताला लगाकर ढाई लाख रूपये रखे थे वहीं अन्य
रुपये भी रखे हुये थे चोर आपाधापी में 2 लाख 43 हजार ले गये वहीं कछ
रुपये काउंटर पर भी छोड गये मुनीम की रिपोर्ट पर छीपाबडौद पुलिस ने
रविवार सवेरे मोका नक्शा मुआयना किया और मुनीम कर्मचारियों के बयान
कलमबद्ध किये प्रथम दृष्ट्या मामला स्थानीय चोरों का नजर आता है क्योंकि
अलमारी और शटर की जानकारी स्थानीय लोगों को ही थी कोटा में कर्जे में
डूबे अंकुर पाडिया ने बालक रुद्राक्ष को अपहरण कर फिरोती के रूप में
करोड़ों रुपये मागे थे क्योंकि उसे रुपया चुकाना था वही इस मामले में भी
कर्जे में डूबे और जरूरतमंद शातिर चालक चोर का ही हाथ निकलने की आशंका है
पुलिस इस चोरी के हर पहलू पर नजर रख रही है प्रथम रिपोर्ट पर अभी तक
पुलिस ने कोई भी संदिग्ध से पूछताछ नहीं की है कस्बे में 10 बजे रात्रि
से पूर्व ही पुलिस द्वारा दुकानें बंद करवा दी जाती है वहीं सघन गश्त
अभियान जारी है जबकि ऐसी वारदात राष्ट्रीय राजमार्ग-90 पर होना बड़ी ही
सोचनीय घटना है सवेरे 5 बजे तक पुलिस की गश्त इस ईलाके में हो रही थी
चोरों ने पत्थर के वार से शटर का कुन्दा तोड़ा और एक तरह से ऊचा कर छोटे
बच्चे साईज के व्यक्ति ने दुकान के अन्दर घुस कर मण्डी में काम आने वाले
सामनों के माध्यम से गोदरेज अलमारी का ताला तोड़ा और मकान की तरफ की
कुंदी लगा दी वही जहां से घुसे थे वहीं से वापस भाग गये घटना रात्रि 2
बजे के बाद की बताई जाती है कस्बे में वैसे तो कई चोरियां पूर्व में भी
हो चुकी है जिसमें हालांकि पुलिस अभी तक महत्वपूर्ण भूमिका हासिल नहीं कर
पाई है लैकिन नशे के आदी और बदमाशों की घटनाओं को रोकने के लिये पुलिस का
दुकानें बंद करा कर फालतू घूमने वालों पर हो रही कार्यवाही से कस्बे वासी
चेन महसूस कर रहे थे वरन इसी बीच इस चोरी ने पुनः इन प्रयासों की पोल खोल
दी है गोरतलब है कि क्षेत्र के हरनावदा शाहजी कस्बे में भी लाखों की चोरी
और जेवरात पार हो चुके है गत शाम मांगरोल कस्बे के समीप बंम्बोरी कला में
पेट्रोल पंप लूट की घटना भी हो चुकी है वारदात करने वाले समीपवर्ती
मध्यप्रदेश में भागने की जानकारी सामने आ रही है छीपाबडौद और हरनावदा
शाहजी क्षेत्र भी मध्यप्रदेश से लगा होने के कारण वारदात कर आरोपी
मध्यप्रदेश में भाग जाते है ----
चोरी की रिपोर्ट के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है वहीं मामले से
जुड़े लोगों से पूछताछ की जायेगी चोर शीघ्र ही पुलिस के गिरफ्त में होगें
उमेश मेनेरिया थानाप्रभारी छीपाबडौद---