

रींगस। ननिहाल में घर के बाहर खेल रही तीन वर्षीय बालिका की बस की चपैट
में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस जानकारी के अनुसार देवा का बास
निवासी मौनू पुत्री राजकुमार औला अपने ननिहाल तपीप्लया आयी हुयी थी।
सोमवार को दोपहर बाद बच्ची घर के बाहर आंगन में खेल रही थी तभी रींगस से
आभावास जा रही एक नीजी बस के चालक ने लापरवाही से गाडी चलाते हुये बच्ची
को टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची ने मोके पर ही दम तोड दिया। बच्ची के
शव का पोस्टमार्टम करवा करके परीजनो को सौप दिया। पुलिस ने बस के चालक के
खिलाफ लापरवाही सें गाडी चलते हुये बच्ची को टक्कर मारने का मामला दर्ज
कर लिया है।
---------------
हादसे के बाद ग्रामीणो ने बस में की तोड फोड
बस की टक्कर से बालिका की मोत होने के बाद ग्रामीण लोग आक्रोसित हो गये
तथा बस में तोड करके बस के सीसे तोड दिये। हादसे के बाद बस का चालक मोके
पर बस को छोडकर के फरार हो गया। पुलिस ने बस जब्त कर ली है।