

डग पंचायत समिति परिसर में एक दिवसिय ब्लाक स्तरीय मेगा जन सुनवाई शिविर
का आयोजन तो किया गया मगर प्रचार प्रसार के अभाव में ग्रामीणों के नही
पहुंचने से अधिकारी हाथ पर हाथ देकर बैठे रहे दिनभर के पूरे शिविर में
मात्र लगभग 91 ग्रामीणों की समस्याओं के आवेदन आए जिसमें से मात्र एक
आवेदन का निस्तारण किया गया । सूचना के अभाव में सुबह से ही पाण्डाल खाली
पडा रहा जो शाम तक इक्का दुक्का आमजन आते रहे, शिविर में अधिकतर विधवा
पेेंशन, वृद्धावस्था पेंशन के ज्यादा आवेदन आए सचिव व पटवारी सहित ब्लाक
स्तरीय अधिकारियों ने संबंधित विभागो के आए आवेदनो का निस्तारण करने में
जुटे रहे ।
शिविर में जिला प्रमुख मनोरमा जैन, उपखण्ड अधिकारी चन्दन दुबे, जिला
आबकारी अधिकारी भवानीसिंह पालावत, गंगधार तहसीलदार गिरिराज शर्मा, पचपहाड
तहसीलदार राजेन्द्र शर्मा, विकास अधिकारी राकेश वर्मा, प्रधान रघुराजसिंह
परिहार, सहित महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, विद्युत विभाग,
जलदाय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, के अधिकारी व
कर्मचारी सहित सचिव व पटवारी मौजूद रहे ।